इस तरह छोटे से किचन को स्मार्ट किचन में करें कन्वर्ट, स्पेस हो जाएगा डबल

इस तरह छोटे से किचन को स्मार्ट किचन में करें कन्वर्ट, स्पेस हो जाएगा डबल

Date: Oct 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

किचन

पूरे घर का अहम हिस्सा किचन ही होता है. फिर वह छोटा हो या बड़ा, अव्यवस्थित किचन देखने में काफी खराब लगता है. किचन में परिवार के लिए सेहत और प्यार परोसा जाता है.

छोटा किचन

आजकल ज्यादातर घरों की रसोई काफी छोटी बनाई जाती है. जिस वजह से कई बार किचन का जरूरतमंद सामान भी उसमें नहीं समा पाता.

सफाई भी मुश्किल

छोटी रसोई में न सिर्फ काम करना बल्कि साफ सफाई करना भी काफी मुश्किल रहता है.

स्मार्ट किचन टिप्स

आप अपने छोटे किचन को स्मार्ट किचन में कन्वर्ट कर सकते हैं. उसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. जिससे किचन देखने में काफी खूबसूरत लगेगा.

ड्रॉवर डिवाइडर

किचन के सारे बर्तन एक साथ एक जगह पर रखने से उनकी चमक हो जाती है. सबसे पहले किचन में राखी बर्तनों को व्यवस्थित करने के लिए ड्रावर डिवाइडर का इस्तेमाल करें.

अंडर कैबिनेट हुक

किचन में पैन और बड़ी चम्मचों का इस्तेमाल बार-बार होता है. इन चीजों को व्यवस्थित करने के लिए अंडर कैबिनेट हुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक्स्ट्रा शेल्व

किचन में बर्तन रखने के लिए शेल्व है तो उसमें दो-तीन एक्स्ट्रा शेल्व जुड़वा दीजिए. जहां पर आप कटलरी और क्रोकरी सेट रख सकते हैं.

ओपन वुडन शेल्फ

किचन में आजकल ओपन वुड शेल्व का काफी ज्यादा ट्रेंड है.जो देखने में काफी फैशनेबल लगता है.

Next: सावधान! रजाई और कंबल में मुंह ढककर सोने की आदत पड़ सकती है भारी

Find out More..