समय रहते सुधार लीजिए ये बड़ी गलतियां, वरना राजा से हो जाएंगे रंक

समय रहते सुधार लीजिए ये बड़ी गलतियां, वरना राजा से हो जाएंगे रंक

Date: Sep 06, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

आचार्य चाणक्य

अचार चाणक्य के बारे में कौन नहीं जानता होगा. वह एक राजनितिज्ञ, नीतिशास्त्र थे. जिन्होंने अपनी नीतियों के चलते व्यक्ति को आसान और खुशहाल जीवन जीने की सलाह दी.

राजा से रंक

चाणक्य की नीतिशास्त्र में कई बातों का जिक्र है. जिन्हें करने से बड़ा से बड़ा राजा भी रंक बन जाता है. इन बातों का ध्यान रख आप गरीब बनने से बच सकते हैं.

कंगाल कर देंगी ये गलतियां

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको उन बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे. जिनकी वजह से आप कंगाली की कगार पर पहुंच सकते हैं.

फिजूलखर्ची

स्वभाव से खर्चीले लोग बिल्कुल भी बचत नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को भविष्य में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. साथ ही ऐसे लोगों के पास लक्ष्मी ज्यादा देर तक नहीं टिकतीं.

गलत तरह से कमाना

जो इमानदारी और मेहनत से पैसे कमाते हैं मां लक्ष्मी उनसे खुश होती हैं. गलत तरीके से कमाई करने वाले व्यक्ति के पास से लक्ष्मी हमेशा के लिए चली जाती हैं और वो गरीब हो जाता है.

गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करना

कई बार व्यक्ति पैसों का गलत इस्तेमाल करता है. वो पैसे इकट्ठा करता है तो सिर्फ जुआ शराब और बुरी लतों में डूबने के लिए. ऐसे व्यक्ति हमेशा गरीब रहते हैं.

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..