कॉटन की साड़ी हो गई है फेड? अपना लीजिए ये तरीके, कभी नहीं होगी पुरानी

कॉटन की साड़ी हो गई है फेड? अपना लीजिए ये तरीके, कभी नहीं होगी पुरानी

Date: Sep 27, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कॉटन साड़ी

वैसे तो साड़ियों में कई तरह की वैरायटी होती है. लेकिन कॉटन एक ऐसी वैरायटी है जिसे लड़की पहने या कोई महिला, इसका अपना अलग ही लुक लगता है. शायद ही कोई ऐसी महिला हो जिसकी वार्डरोब में कॉटन की साड़ियों का कलेक्शन न हो.

क्यों हो जाती हैं फेड?

कॉटन की साड़ियां अक्सर दूसरी या तीसरी वॉश में फेड पड़ने लगती हैं. जिसे चाहकर भी पहनना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इनके फेड होने के पीछे कारण क्या है, आपको शायद ही मालूम हो.

कारण

कॉटन की साड़ियों में नेचुरल रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके बाद इसे बार बार धोने से इसका रंग उतरने लगता है.

देखभाल जरूरी

कॉटन की साड़ियां सूती धागों से तैयार की जाती हैं. जिस वजह से ये नाजुक होती हैं. अगर इन्हें ठीक तरीके से स्टोर ना किया जाए या ना धोए जाएं तो, ये बहुत जल्दी खराब हो सकती हैं.

ध्यान रखें ये बात

कॉटन की साड़ियां धोने से पहले उनके रंगों के हिसाब से इन्हें बांट लें. वरना एक साड़ी का रंग दूसरी साड़ी पर चढ़ सकता है. हल्के और गहरे रंगों की साड़ियों को अलग-अलग धोएं.

नमक का पानी

अगर कॉटन की साड़ी नई है, और आप नहीं चाहतीं कि इसके रंग निकले. तो आप उसे नमक के पानी में धो सकती हैं.

इस तरह धोएं

आधी बाल्टी पानी में दो से तीन चम्मच नमक डालें. फिर उसमें कॉटन की साड़ी को कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें.

सही तरीका

कॉटन की साड़ी को धोने का सबसे अच्छा तरीका है उसे हाथ से धोना. इसके लिए ठंडा पानी के साथ माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. साड़ी को ना तो रगड़े और ना ही ब्रश से घिसें.

इस तरह हटाएं दाग

अगर आप अपनी कॉटन की साड़ी से किसी चीज का दाग हटाना चाहती हैं तो, बेकिंग सोडा और सिरके का पेस्ट बनाकर उस दाग पर लगाएं. फिर उसे हल्के हाथों से रगड़कर पानी से धो लें.

सुखाने का सही तरीका

कॉटन की साड़ियों को कभी भी धूप में नहीं सुखाना चाहिए. इन्हें हमेशा छाया और हवादार जगह पर ही सुखाएं.

स्टार्च भी जरूरी

कॉटन की साड़ियां सूती होने की वजह से नरम हो जाती हैं. कॉटन की साड़ियों को धोने के बाद इन्हें स्टार्च जरूर देना चाहिए. ताकि साड़ी कड़क बनी रहे और प्लेट अच्छी तरीके से बैठें.

इस तरह करें रख रखाव

कॉटन की साड़ियों को ऐसी जगह पर रखें जहां पर नमी पर धूप न हो. इन्हें वायर हैंगर की जगह गद्देदार हैंगर या फिर कॉटन के बैग में रख सकती हैं.

Next: बाबा की काशी में है घूमने जाने का प्लान? भूलकर भी वहां से ना लाइएगा ये चीजें

Find out More..