दुनिया में ऐसे भी देश, जहां नहीं बहती एक भी नदी
Date: Nov 10, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
नदियां
दुनिया भर में ऐसी कई नदियां हैं जो कई देशों से होकर गुजरती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि, कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कोई नदी नहीं बहती.
कौन से हैं ये देश
आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां पर कोई नदियां ही नहीं हैं. ये नदियां कौन सी हैं, चलिए जान लेते हैं.
वैटिकन सिटी
दुनिया का सबसे छोटा और स्वतंत्र देश वैटिकन सिटी है. जहां कोई नदी नहीं बहती. ये देश पूरी तरह से इटैलियन वॉटर सप्लाई पर आश्रित है.
सऊदी अरब
सऊदी अरब का नाम उन देशों में है, जहां कोई नदी नहीं है. मिलों दूर तक यहां पर आपको सिर्फ रेगिस्तान ही नजर आएगा.
ओमान
ओमान देश अरेबियन प्रायद्वीप के दक्षिण पूर्वी तट पर स्थित है. जहां पर कोई परमानेंट नदी नहीं बहती.
कतर
कतर काफी अमीर देश है. लेकिन इस देश में एक भी नदियां नहीं हैं. जिसके कारण यहां पर 99 फीसदी पीने का पानी डिसेलिनेशन से मिलता है.
बहरीन
आइलैंड बहरीन में कोई भी नेचुरल नदी नहीं है. यहां पर समुद्री पानी को साफ करके इस्तेमाल किया जाता है.
संयुक्त अरब अमीरात
दुबई और अबु धाबी जैसे दुनिया के अमीर और फेमस शहर इस देश में स्थित हैं. लेकिन यहां पर भी नदियां नहीं हैं.
मालदीव
मालदीव में भी के भी नदी नहीं बहती. यहां के लोग प्लांट के पानी को साफ करके पैक्ड बोतल में बेचते हैं, और वही इस्तेमाल करते हैं.
कुवैत
कुवैत अरेबियन गल्फ के उत्तरी भाग में बसा हुआ है. ये देश भी बिना किसी नदी के संचालित होता है.
Next: सर्दियों के नहाते वक्त ना करें ये गलती, वरना हो सकती है मौत!
Find out More..