स्वर्ग हैं दुनिया के ये देश, नेचर का मिला है सबसे बड़ा आशीर्वाद
Date: Sep 20, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
कनाडा
दुनिया में 15वें नंबर पर कनाडा एक ऐसा देश है जो सबसे ज्यादा सुरक्षित देश है. इस देश में आपको स्वर्ग जैसे नजारे देखने को मिलेंगे. जो मन को मोह लेंगे.
कार्म
ये आइसलैंड दुनिया में सबसे खूबसूरत है. कार्म को सबसे ज्यादा प्राकृतिक और सुरक्षित देश भी माना जाता है.
स्लोवेनिया
इस देश में अपराध दर काफी कम है यहां पर राजनीति स्थिरता ज्यादा है. नेचर प्रेमियों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है
आयरलैंड
यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को अपने आप खींच लेती है.
धर्म
ये जगह अपनी सबसे अच्छी लाइफस्टाइल की वजह से जानी जाती है. ये यूरोप का छठा सबसे ज्यादा बिकने वाला देश भी है.
ऑस्ट्रिया
ये एक यूरोपीय देश है. जो काफी सुरक्षित देश में से एक है. यहां की प्रकृति खूबसूरती देख लोग बार-बार यहां आने को मजबूर हो जाते हैं.
पुर्तगाल
पुर्तगाल दुनिया में सातवें नंबर पर सबसे ज्यादा अमीर और सुरक्षित देश में से एक है. यहां की ऐतिहासिक खूबसूरती के लोग दीवाने हैं.
न्यूजीलैंड
यह सबसे अधिक सक्रिय देश है. लोग सबसे ज्यादा यहां पर अपनी छुट्टियां मनाने आते हैं. वजह यहां की नेचुरल खूबसूरती है.
सिंगापुर
सिंगापुर की प्रकृति खूबसूरती तो पूरी दुनिया भर में फेमस है. यहां आपको सर्ग जैसे नजारे देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं ये देश सुरक्षित देशों में भी गिना जाता है.
Next: दुल्हन के सिर के बीचों बीच ही क्यों किया जाता है सिंदूर दान? जानिए रस्म के पीछे छुपी असल वजह