फायदों की खदान है जीरा, लेकिन कैसे पहचाने जीरा असली है या नकली

फायदों की खदान है जीरा, लेकिन कैसे पहचाने जीरा असली है या नकली

Date: Jul 09, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

जीरा

सब्जी में स्वाद बढ़ाने से लेकर दाल में तड़के तक जीरे का इस्तेमाल बखूबी किया जाता है  इसकी महक पूरे घर में इस कदर फैलती है की भूख दोगुनी हो जाती है.

पोषण से भरपूर

जीरा में पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन विटामिन सी जैसे न्यूट्रिशंस मौजूद होते हैं. 

अनगिनत फायदे

खाने में जीरा का तड़का अच्छी नींद, वजन कम, डायजेशन में सुधार और हिमगोलबीन का लेवल बढ़ाने में मददगार है. 

कैसे पहचानें जीरा असली है या नकली

बाजार में आजकल नकली जीरे की भरमार है. ऐसे में हुबहू दिखने वाला नकली जीरा असली जीरा में पहचान करना मुश्किल हो जाता है.

पानी बताएगा असली पहचान

जीरा असली है या नकली इस बात को चेक करने के लिए थोड़े सा जीरा पानी में डाल दें. अगर पानी में रंग उतरता है, तो समझिए कि, जीरा मिलावटी है.

महक से करें पता

असली जीरा की खुशबू काफी तेज होती है. कम महक आना या फिर अजीब सी गंध आना, नकली जीरा की पहचान होती है. 

हथेली पर रगड़ें

जीरा खरीदने से पहले उसे अपनी दोनों हथेलियों के बीच में लेकर अच्छे से मसल कर देख लें. जीरा से अगर रंग छूटे तो, समझिए जीरा मिलावटी वाला है.

जीरा की भी कई वैरायटी

शायद ही आपको पता हो कि, जीरा की वैरायटी तीन तरह की होती है.

काला जीरा

कला जीरा मसाला, कुकीज और चाय में इस्तेमाल किया जाता है.

सफेद जीरा

सफेद जीरा तड़का और खाने में इस्तेमाल किया जाता है.

शाही जीरा

शाही जीरा ज्यादातर नॉनवेज जैसे खाने के मसाले में इस्तेमाल किया जाता है.

Next: Diwali 2024: चीन में हुए एक हादसे से हुई पटाखे की खोज, जाने कैसे पड़ा नाम ?

Find out More..