Karwa Chouth 2024: शादी से पहले करवा चौथ में पहनें ये डिजाइनर कुर्तियां

Karwa Chouth 2024: शादी से पहले करवा चौथ में पहनें ये डिजाइनर कुर्तियां

Date: Oct 08, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

करवा चौथ

करवा चौथ का इंतजार न सिर्फ सुहागन महिलाओं को बल्कि उन लड़कियों को भी रहता है, जिनकी शादी तय हो चुकी है, और वो शादी से पहले व्रत रखने वाली हैं. अपने होने वाले पति की लंबी उम्र के लिए लड़कियां इस व्रत का पालन करती हैं.

साज और श्रृंगार

करवा चौथ में साज और श्रृंगार का काफी ज्यादा महत्व है इसके अलावा पहनावे पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. अगर आप अपने मंगेतर के लिए व्रत रख रही हैं और साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो, आप लाल रंग की डिजाइनर और प्यारी कुर्तियां ट्राई कर सकती हैं.

करवा चौथ स्पेशल कुर्ती

मंगेतर के लिए शादी से पहले करवा चौथ मना रही लड़कियों के लिए लाल रंग की ये लेटेस्ट कुर्तियां एक बेहतर ऑप्शन बन सकती हैं.

लाल मिरर वर्क लखनवी कुर्ती

लाल रंग में लखनवी कुर्ती, ऊपर से उस पर मिरर वर्क. बिल्कुल सोने पर सुहागा और करवा चौथ वाली फाइलिंग्स. आप पर ये लुक काफी कमाल का लगेगा.

लाल काफ्तान कुर्ती

काफ्तान कुर्ती का ट्रेंड लंबे समय से फैशन में है. ऐसे में आप करवा चौथ में लाल रंग का कफ्तान पहनेंगी तो, बिल्कुल चांद लगेंगी.

लाल जरी वर्क कुर्ती

फ्रॉक स्टाइल में लाल जरी वर्क कुर्ती पहनने में काफी खूबसूरत लगती है. करवा चौथ में ये आपके ट्रेडिशनल लुक को कंपलीट कर देगी.

लाल मखमली कुर्ती

मखमली कपड़े में आपको ये कुर्ती वाकई मखमली एहसास करवाएगी. इस कुर्ती में आप वाकई किसी चांद से कम नजर नहीं आएंगी.

लाल क्रस्टर्ड कुर्ती

 क्रस्टर्ड फैब्रिक की कुर्तियों में चिकनकारी वर्क इसे और भी खूबसूरत बना देता है. आप करवा चौथ में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो ये अच्छा ऑप्शन है.

लाल फ्रॉक स्टाइल कुर्ती विथ गरारा

लाल रंग की फ्रॉक पैटर्न की कुर्ती के साथ गरारा आपका लुक पूरा कर देगा. अगर आप इसे करवा चौथ में पहन लेंगी तो आपके मंगेतर की नजरे आप पर टिक जाएंगी.

लाल प्रिंटेड कुर्ती

अगर आप करवा चौथ में बेहद सिंपल लुक चाहती हैं तो, आप लाल रंग की प्रिंटेड कुर्ती भी पहन सकती हैं. ये देखने में सिंपल लेकिन पहनने के बाद काफी डीसेंट लगेगी.

Next: सावधान! रजाई और कंबल में मुंह ढककर सोने की आदत पड़ सकती है भारी

Find out More..