बिछिया की ये डिजाइंस, पैरों की बढ़ा देंगी शोभा, हरियाली तीज पर करें ट्राई

बिछिया की ये डिजाइंस, पैरों की बढ़ा देंगी शोभा, हरियाली तीज पर करें ट्राई

Date: Aug 06, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बिछिया

अपने लोग को खास दिखने के लिए हम सभी तरह-तरह की ज्वेलरी पहनते हैं. बात पैरों की हो तो, उसमें भी हम खूबसूरत सी पायल और बिछिया पहनते हैं. ताकि पैर सुंदर लगे.

हरियाली तीज और बिछिया

सावन के खास महीने में पढ़ने वाला हरियाली तीज महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण पर्व होता है. इस मौके पर महिलाएं अपने पतियों के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं और व्रत रखती हैं. ऐसे में सोलह श्रृंगार में बिछिया भी खास महत्व रखती है. तो चलिए देखते हैं बिछिया के खास डिजाइंस.

मीनाकारी बिछिया

मोती की डिजाइन के साथ मीनाकारी बिछिया पैरों में काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगी. इसमें आपको गोल और फ्लावर डिजाइन आसानी से मिल जाएगी. 

फैंसी बिछिया

पैरों को खूबसूरत दिखना है तो आप, नग वाली डिजाइंस की फैंसी बिछिया ट्राई कर सकती हैं. सिल्वर में इस तरह की बिछिया पैरों में चार चांद लगा देगी. 

मल्टीकलर बिछिया

अगर आप सिंपल डिजाइन की बिछिया पहन कर बोर हो गई है तो मल्टी कलर की बिछिया पहन सकती हैं. 

पायल के साथ बिछिया डिजाइन

अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और पहली हरियाली तीज का व्रत रखने वाली हैं. तो आप पायल के साथ बिछिया पहन सकती हैं. इसमें आपको मालूम और ग्रीन बिछिया डिजाइन मिल जाएगी. 

घुंघरू डिजाइंस

बिछिया में घुंघरू डिजाइंस आज का काफी ज्यादा चलन में है. सिल्वर में यह बिछिया डिजाइंस पैरों की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देती है.

फ्रंट ओपन डिजाइन

बिछिया में आपके पास फ्रेंड ओपन डिजाइन ऑप्शन भी है इसमें आपको अनगिनत डिजाइन मिल जाएंगी.

मोर डिजाइंस

मोर डिजाइंस के बिछिया पैरों में काफी ज्यादा सुंदर दिखती है. अगर आप इस डिजाइन की बिछिया पहनना चाहती हैं, तोआपको कई सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे.

Next: महिलाओं को क्यों होती है हैंगओवर की समस्या?

Find out More..