घर पर करें डायमंड फेशियल, इस तरह स्टेप्स करें फॉलो
Date: Sep 07, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
जरूरी है स्किन केयर
स्किन की देखभाल और उसे अच्छे से पैंपर करने के लिए फेशियल करवाना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
फेशियल
आजकल कई सारे फेशियल ट्रेंड में हैं. जिनमें से हाईड्रा, गोल्ड और डायमंड फेशियल के ऑप्शन हैं. जो स्किन को क्लियर भी करते हैं और ग्लोइंग भी बनाते हैं.
घर पर फेशियल
इन सभी फेशियल को आप घर पर आसानी से कर सकती हैं. भारत रफ्तार के जरिए हम आपके घर पर डायमंड फेशियल करने के आसान से स्टेप के बारे में बताएंगे.
क्या चाहिए सामान
डायमंड फेशियल करने के लिए चिया सीड्स, दूध, शहद, चावल का आटा और विटामिन ई के कैप्सूल की जरूरत होगी.
इस तरह करें तैयार
सबसे पहले चिया सीड्स को दूध में भिगोकर रख दें. उसके बाद एक पतला पेस्ट बनाकर उसमें बाकी की चीजें मिला लें.
चेहरे पर करें अप्लाई
अभी से चेहरे पर अच्छे से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ समय बाद चेहरे को पानी से धो लें.
मॉइश्चराइजर
चेहरा साफ करने के बाद चेहरे पर अपना रेगुलर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
डायमंड जैसी खूबसूरती
इस फेशियल को आप हफ्ते में दो बार कर सकती है. कुछ ही दिनों में आपको अपने चेहरे की रंगत डायमंड जैसी नजर आने लगेगी, और आपको बाहर फेशियल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Next: बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसी शादी करना चाहते हैं, तो यहां जानिए कितने खर्च में होती है ऐसी शादियां