जानें भेड़िया और सियार में क्या है अंतर, कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक

जानें भेड़िया और सियार में क्या है अंतर, कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक

Date: Sep 11, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

भेड़िया

भेड़िया की हमले की खबर सुनकर लोगों में खौफ बढ़ गया है लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं, वन विभाग टीम ने में घर के अंदर रहने की सलाह दी है

वन विभाग

खूंखार भेड़िया को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कई निर्देश भी दिए गए हैं

सियार और भेड़िया

भेड़िए के खौफ से बाहर निकल नहीं रहे थे कि सियार के हमले की खबर भी सामने आने लगी, सियारों के झुंड को भेड़िया समझकर लोग अब डरे जा रहे हैं

कुत्तों की प्रजाति

जानकारी के लिए बता दें की खूंखार भेड़िया कुत्तों की प्रजाति का एक क्रूर जानवर होता है, जो आजकल लोगों को अपना निवाला बन रहा है, ये एक मांसाहारी जानवर है

सियार और भेड़िए में अंतर

सियार और भेड़िया दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं, लेकिन एक दूसरे से काफी अलग होते है, आज हम आपको इन दोनों के बीच अंतर बताएंगे

वजन में भारी

सियार की अपेक्षा भेड़िया का शरीर भारी भरकम होता है, सियार का औसत वजन 15 से 30 किलो होता है, तो वहीं भेड़िए का वजन 32 से 50 किलो तक माना जाता है

खानपान

भेड़िया एक मांसाहारी जीव है जो आमतौर पर जीवों का शिकार करता है, लेकिन सियार सर्वाहारी होता है, वो छोटे जानवरों का शिकार करता है

गर्भकाल

सियार का गर्भकाल अलग-अलग प्रजातियों के हिसाब से लगभग 60 से 70 दिन का होता है, वहीं भेड़िये का गर्भकाल लगभग 60 से 75 दिनों का होता है

बच्चों का जन्म

वही बच्चों की जन्म की बात करें तो मादा भेड़िया एक बार में 4 से 7 बच्चों को जन्म देती है, वहीं मादा सियार एक बार में 2 से 4 बच्चों को जन्म देती है

खूंखार और डरपोक

भेड़िया काफी क्रूर और खूंखार जानवर माना जाता है जबकि सियार डरपोक होता है

Next: दुल्हन के सिर के बीचों बीच ही क्यों किया जाता है सिंदूर दान? जानिए रस्म के पीछे छुपी असल वजह

Find out More..