गंदे से गंदा सीलिंग फैन होगा क्लीन, आसान सी ट्रिक आएंगी काम
Date: Sep 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सीलिंग फैन
घर में लगा सीलिंग फैन हर मौसम का साथी होता है. जिसे समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है. वरना इसमें धूल और गंदगी की परत जम जाती है. इसे साफ करना बेहद मुश्किल हो जाता है.
कैसे करें साफ?
भारत रफ्तार के जरिए हम आपको बताएंगे सीलिंग फैन को किस तरीके से आसानी से साफ किया जा सकता है.
डस्टर
सीलिंग फैन को साफ करने के लिए आप एक खास तरीके के डस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो स्पेशली सीलिंग फैन की साफ सफाई करने के लिए डिजाइन किया गया है. मार्केट में आपको ये आसानी से मिल जाएगा.
इस तरह करें यूज
सीलिंग फैन डस्टर को सबसे पहले साबुन के पानी में अच्छे से भिगो लें. और उसे निचोड़ने के बाद पंखे की सफाई करें. कुछ ही देर में सीलिंग फैन एकदम चमक जाएगा.
वैक्यूम क्लीनर
क्या आप जानते हैं कि, वैक्यूम क्लीनर से सीलिंग फैन की अच्छी तरीके से सफाई की जा सकती है. ये पंखा साफ करने में काफी अच्छा काम करता है.
इस तरह करें यूज
सबसे पहले वैक्यूम के हैंडल को पकड़ के उसे पंखे के पैरों में घुमा दें. इसमें ब्रश को जरूर अटैच करें. ताकि सीलिंग फैन में जमी हुई धूल और मिट्टी को आसानी से निकाला जा सके.
डस्टिंग ब्रश
घर की दीवारों से जाला और धूल हटाने के लिए हम जिस डस्टिंग ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, उसी डस्टिंग ब्रश की मदद से सीलिंग फैन को साफ किया जा सकता है.
कैसे करें यूज
डस्टिंग ब्रश की मदद से सबसे पहले पंखे में जमी धूल को साफ करें. उसके बाद इसे गिला करके फिर से पंखे की अच्छी तरीके से सफाई कर दें.
हैंगर
सीलिंग फैन की सफाई कपड़े टांगने वाले हैंगर से भी की जा सकती है. इसके लिए हैंगर में एक कपड़ा बांधना होगा और नीचे की तरफ लकड़ी बांधकर सफाई करना आसान हो जाएगा.
Next: कहीं आप भी तो ठंड में नहीं पीते गरम पानी? जान लीजिए गरम पानी पीने का सही समय