बिना धोए आसानी से चमकाएं गंदे पायदान, यहां जानिए ये आसान सी ट्रिक

बिना धोए आसानी से चमकाएं गंदे पायदान, यहां जानिए ये आसान सी ट्रिक

Date: Sep 08, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पायदान

घर को साफ और गंदगी से बचाए रखने के लिए लोग पायदान रखते हैं. ताकि जूते और चप्पल में फंसी गंदगी घर के अंदर ना जा पाए और पायदान में ही फंसकर रह जाए. इसके अलावा लोग बाथरूम के बाहर भी पायदान रखते हैं.

सफाई जरूरी

जिंदगी को साफ करने वाले ये पायदान खुद काफी ज्यादा गंदे हो जाते हैं. जिसे साफ करना काफी चैलेंजिंग होता है. गंदे पायदान को धोकर सुखाना काफी मुश्किल भरा होता है.

इस तरह करें साफ

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको पायदान को बिना धोए साफ करने की आसान सी ट्रिक के बारे में बताएंगे. जो आपके काफी काम आने वाली है.

ब्रश का करें इस्तेमाल

गंदे पायदान को कपड़े साफ करने वाले ब्रश से आसानी से साफ किया जा सकता है. इससे पहले पायदान को अच्छे से झाड़ कर उसकी सारी धूल निकाल लें.

इस तरह करें साफ

दरदरे होने वाले ब्रश से पायदान को घिसते हुए साफ करें. इसे सूखा ही रगड़ना है. जिससे पायदान में फंसी गंदगी, बाल और मिट्टी निकल जाएगी. इससे पायदान बिना धोए ही साफ हो जाएगा.

वैक्यूम क्लीनर

घर की सफाई के लिए लोग आजकल वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं. वैक्यूम क्लीनर से हैवी और मोटे पायदान को भी साफ किया जा सकता है.

ड्राई क्लीनर

पायदान को घर पर आसानी से ड्राई क्लीन किया जा सकता है. इसके लिए गुनगुने पानी में थोड़ी सी फिटकरी डाल लें. इसमें दो ढक्कन शैंपू भी मिला लें.

इस तरह करें साफ

इस मिक्सचर को किसी स्प्रे बोतल में डाल लें. फिर एक सूती कपड़े की मदद से पायदान को साफ करें. इससे पायदान की जमा गंदगी साफ हो जाएगी.

Next: ऑयली खाने से है परहेज, तो बिना ऑयल के इस तरह बनाएं करारी और क्रिस्पी पूड़ियां

Find out More..