गंदे शीशे कम कर रहे हैं घर की खूबसूरती, ट्राई करें ये घरेलू उपाय
Date: Aug 26, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
गंदे शीशे
शीशे हमारे घर की सुंदरता को बरकरार रखते हैं लेकिन शीशे पर लगे दाग धब्बे घर की सुंदरता को कम कर सकते हैं | लाख कोशिशों के बाद भी अगर आप शीशे से दाग धब्बे नहीं हटा पा रहे हैं, तो आपको कुछ आसान टिप्स फॉलो करने चाहिए|
सिरका
सिरका एक नेचुरल सफाई एजेंट माना जाता है। आप एक स्प्रे बोतल में पानी सिरका और पानी मिलाकर शीशे को साफ कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक हल्का स्क्रबिंग एजेंट है, जो शीशे को साफ करने में काफी मददगार माना गया है। आप थोड़े से बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इसे शीशे पर लगाकर साफ कर सकते हैं।
शेविंग क्रीम
कांच की सफाई करने के लिए शेविंग क्रीम की भी मदद ली जा सकती है। इसके लिए पानी की मदद से शेविंग क्रीम के झाग को शीशे पर फैलाएं। अब झाग बनने पर शीशे को कपड़े से पोंछ कर साफ कर दें। इससे आपका शीशा आसानी से चमक जाएगा।
नमक और नींबू
शीशे को चमकाने और बेदाग बनाने के लिए नमक और नींबू का इस्तेमाल भी बेहतर हो सकता है। इसके लिए नमक में नींबू का रस मिलाकर शीशे पर लगाएं और फिर कपड़े की मदद से इसे पोंछ कर साफ कर दें।
एल्कोहल
एल्कोहल की मदद से भी शीशा चमकाया जा सकता है| इसके लिए शीशे पर एल्कोहल का स्प्रे करें और फिर इसे किसी कपड़े की मदद से अच्छी तरह रगड़ें।
टेलकम पाउडर
टेलकम पाउडर को शीशे पर जहां दाग-धब्बे नजर आ रहे हैं वहां या फिर पूरेे ही शीशे पर स्प्रे करें। इसके बाद साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे शीशा आसानी से साफ हो जाएगा।
Next: सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका