इन स्टेप से चंद मिनटों में गायब होंगे जिद्दी ब्लैकहेड्स

इन स्टेप से चंद मिनटों में गायब होंगे जिद्दी ब्लैकहेड्स

Date: Sep 12, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

सुंदर त्वचा

हर कोई बेदाग और निश्चित त्वचा चाहता है और इसके लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते है, लेकिन जिद्दी ब्लैकहेड्स आसानी से पीछा नहीं छोड़ते

ब्लैकहेड्स

धूल धूप पॉल्यूशन की वजह से हमारे चेहरे पर ब्लैकहेड्स हो जाते हैं, ये ज्यादातर नाक, ठोड़ी या माथे के पास होते हैं

ब्लैकहेड्स के मुख्य कारण

चेहरे पर अतिरिक्त तेल जमा होने से स्किन पोर्स में गंदगी और बैक्टीरिया इकट्ठा हो जाती है, जो इसके मुख्य कारण हो सकते हैं

घरेलू उपाय

ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए बाजार में कई प्रॉडक्ट्स है लेकिन आप घरेलू नुस्खे से भी इसे हटा सकते हैं

आसान

यह आपको एक बहुत आसान और असरदार तरीका बता रहे हैं जो जिद्दी ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद कर सकता है

लें स्टीम

लें स्टीम स्किन पोर्स को खोलने और ब्लैकहेड्स निकालने में मदद करता है, सबसे पहले 10 से 12 मिनट स्टीम लें

ऐसे करें

इसके बाद चीनी शहद और नींबू कर रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें, फिर इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा ले सूख जाने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए हटा लें

फायदे

इस पेस्ट को लगाने से ब्लैकहेड्स काफी हद तक काम होंगे और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है

Next: सर्दियों में जरूर ट्राई करें मटर का निमोना, जानें बनाने की आसान सी रेसिपी

Find out More..