Diwali 2024: घर में हमेशा रहेगी बरकत और मां लक्ष्मी का वास, दिवाली से पहले जरूर लगा लें ये पौधें
Date: Oct 16, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
दिवाली का त्यौहार
हिंदुओं का सबसे बड़ा और पवित्र त्यौहार दिवाली का होता है. इसे सुख और समृद्धि का त्यौहार माना जाता है. इस दिन दीए जलाकर लक्ष्मी गणेश और कुबेर भगवान की पूजा करते हैं.
माता लक्ष्मी का स्वागत
दिवाली में मां लक्ष्मी का घर में स्वागत करने के लिए खूब साफ साफी और घर को दीए और फूलों से सजाया जाता है.
पौधे भी बढ़ाएंगे शोभा
घर को लाइट्स, दीए और फूलों से सजाने के साथ आप कुछ खास पौधे भी लगा सकती हैं. जो न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे बल्कि बरकत के सारे रास्ते भी खोल देंगे.
ये हैं शुभ पौधे
अगर आप चाहते हैं, कि आपके घर में भी सुख शांति और समृद्धि बढ़े तो, दिवाली से पहले ये शुभ पौधे घर पर जरूर ले आएं.
बैंबू प्लांट
ये पौधा वातावरण के लिए काफी अच्छा होता है. इससे मन को शांत करने वाली एनर्जी निकलती है. वास्तु के अनुसार घर में इसे लगाना बेहद शुभ होता है.
पीस लिली
इस पौधे के नाम में ही सुकून है. सफेद रंग के फूलों वाला ये पौधा देखने में भी आकर्षित लगता है. इस पौधे को शांति का प्रतीक माना जाता है. ये जहां भी होता है, वहां सुख समृद्धि खींची चली आती है.
मनी प्लांट
इस दीपावली से पहले घर में मनी प्लांट जरूर लगा लें. इसमें ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मनी प्लांट लगाने से कभी धन की कमी नहीं होती.
जेड प्लांट
वास्तु के मुताबिक ये पौधा काफी शुभ होता है. ये पौधा जहां भी लगा होता है, वहां लक्ष्मी जी का वास रहता है. इसलिए ये पौधा घर में जरूर लगा होना चाहिए.
सफेद पलाश
धार्मिक और ओषधीय दृष्टिकोण से घर में इस पौधे को लगाना जरूरी है. इसमें मां लक्ष्मी और त्रिदेव का वास होता है. जिस घर में ये पौधा लगा होता है, वहां हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहता है.
Next: रातों-रात नाखून हो जाएंगे लंबे, बस इन चीजों को कीजिए अप्लाई