Diwali 2024: सोना-चांदी के अलावा धनतेरस पर इन चीजों की करें खरीदारी, धन की होगी वर्षा
Date: Oct 18, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
धनतेरस
धनतेरस हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है, इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी धनवंतरी कुबेर की पूजा अर्चना की जाती है
कब मनाया जाएगा धनतेरस
पंचांग के अनुसार, इस साल 29 अक्तूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा
शास्त्रों के अनुसार
शास्त्रों में कुछ ऐसी सस्ती वस्तुओं का भी वर्णन है, जिसकी खरीदारी से धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं
खरीदारी करना बेहद शुभ
इस शुभ अवसर पर भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा करना और नई चीजों की खरीदारी करने से साल भर घर में धन और समृद्धि बनी रहती है
परंपरा के अनुसार
धनतेरस के दिन सोना, चांदी व बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है लेकिन कुछ लोग इतनी महंगी चीज खरीद नहीं सकते ऐसे में क्या करें आइए जानते हैं
इन वस्तुओं को खरीदें
झाड़ू को गृह लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है धनतेरस के दिन एक झाड़ू जरूर खरीदें, इससे घर में आर्थिक बरकत बनी रहती है
देवी-देवताओं का वास
झाड़ू सफाई करने के काम आती है और जहां सफाई होती है वहीं पर देवी-देवताओं का वास होता हैं
अन्य वस्तु खरीदें
आप इस दिन छोटे बर्तन जैसे चम्मच, कटोरी या गिलास आदि भी खरीद सकते हैं
Next: बाबा की काशी में है घूमने जाने का प्लान? भूलकर भी वहां से ना लाइएगा ये चीजें
Find out More..