Diwali 2024: धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त में खरीदे वाहन

Diwali 2024: धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त में खरीदे वाहन

Date: Oct 27, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

धनतेरस के दिन खरीदे नई कार

अगर आप नई कर लेने का सोच रहे हैं तो धनतेरस का दिन सबसे बेस्ट रहेगा, क्योंकि ये दिन धन और समृद्धि का प्रतीक होता ह

ग्रहों की स्थिति का रखें ध्यान

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक ग्रहों की स्थिति से तात्पर्य है शुभ मुहूर्त पर काम करने से काम सफल होता है या नहीं सही ग्रहों की स्थिति कार खरीदने वाले के अनुकूल होनी चाहिए

कार खरीदने का शुभ मुहूर्त

पंचांग अनुसार कर खरीदने का शुभ मुहूर्त धनतेरस के दिन 29 अक्टूबर को  सुबह 10:31 से 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 तक रहेगा

विधिवत रूप से करें पूजा

जब भी नहीं कर खरीदेंगे यह ध्यान रखें कि उसका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए और कर खरीदने के बाद उसकी विधिवत पूजा करनी चाहिए

सफल होती है यात्रा

शुभ मुहूर्त में गाड़ी लेने से घर में धन और समृद्धि लाती है, शुभ मुहूर्त में ली गई गाड़ी में सकारात्मक ऊर्जा होती है

सही दिशा में कार करें पार्क

घर में नई गाड़ी लाने के बाद उसे वास्तु अनुसार सही दिशा में खड़ी करें, गलत दिशा में पार्क गाड़ी जीवन में कई समस्याओं को लाती है

धन का होता है आगमन

धनतेरस का दिन धन की देवी लक्ष्मी का दिन होता है इस दिन को सुख समृद्धि और धन का दिन भी माना जाता है, इस दिन घर में नई चीज लाना बेहद शुभ माना जाता है

Next: गंगा मां को क्यों मिला मैली और काली होने का श्राप? जानिए इससे जुड़ा रहस्य

Find out More..