Diwali 2024: दिवाली में इस तरह घर को रंग बिरंगे पिलो और कुशन से सजाएं, रौनक हो जाएगी डबल
Date: Oct 28, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
दिवाली और सजावट
दिवाली का एक ऐसा मौका होता है, जिसमें लोग अपने घर को खूबसूरती से सजाते हैं. अगर आप भी अपने घर को आकर्षित दिखाना चाहती हैं, तो रंग बिरंगे और यूनिक तकिए से ये काम आसान कर सकती हैं.
यूनिक कुशंस
अपने लिविंग रूम को सजाने और उसमें थोड़ा कम्फर्ट जोड़ने के लिए आप यूनिक कुशंस सजा से सजा सकती हैं. डेकोरेटिव पिलो से आपको कोजी और स्टाइलिश फेस्टिव लुक मिलेगा.
मिक्स पैटर्न
आप लिविंग रूम को डिफरेंट डिजाइंस और डिफरेंट कलर्स के पिलो और कुशंस के साथ डेकोरेट कर सकती हैं. मिक्स पैटर्न का ये तालमेल एक बढ़िया लुक देगा.
कम्फर्ट कॉर्नर के लिए
इस दिवाली अगर आप अपने घर के एक कौन को कम्फर्ट जोन में बदलना चाहती हैं तो, कम्फर्ट पिलो का चुनाव करें.
हैंडमेड कुशंस
हैंडमेड कुशंस घर की खूबसूरती को डबल कर देंगे. इससे आपको एक पर्सनल और इमोशनल टच फील होगा.
पैटर्न पिलो
घर के लुक में फेस्टिव ट्वीस्ट देने के लिए पैटर्न पिलो एक बढ़िया ऑप्शन है. इसके अनगिनत पैटर्न और कलर्स मार्केट में आपको मिल जाएंगे.
लेयर्ड कुशन
खूबसूरत और अट्रैक्टिव लुक के लिए लेयर्ड कुशन लगाएं. डिफरेंट शेप, डिजाइंस और कलर्स घर को और भी सुंदर दिखाएगा.
डिफरेंट साइज
अपने लिविंग स्पेस को कम्फर्ट बनाने के लिए आप डिफरेंट साइज के पिलो और कुशंस का इस्तेमाल करें. ये दिवाली डेकोरेट को कंपलीट करेंगे.
एथनिक प्रिंट्स
फेस्टिवल को एथिनिक फील देने के लिए घर में एथिनिक प्रिंट्स के कुशन और पिलो का इस्तेमाल करें. इससे घर में कल्चर रिचनेस बढ़ेगी.
Next: भूलकर भी फ्रिज के ऊपर ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद