Diwali 2024: दिवाली पर घरों में ऐसे सजाएं दिये, इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न
Date: Oct 27, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
दिवाली 2024 वाली
दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और खास त्यौहार है प्रभु श्री राम के अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों ने उनके स्वागत में दीप जलाकर खुशियां मनाई थी
घर को दिए से करंट डेकोरेट
मान्यता अनुसार दिवाली के दिन माता लक्ष्मी घर में पधारती है ऐसे में घर को दिए से खूबसूरत तरीके से सजा जिससे धन की देवी प्रसन्न हो जाएं
दीयों का सही चुनाव
दिओ का सही चुनाव कैसे किया जाए उन्हें कहां किस दिशा में लगाया जाए यह सारी जानकारी आज हम आपको बताएंगे
हमेशा चुनें मिट्टी के दीए
वैसे तो बाजारों में कई प्रकार के दिये जैसे प्लास्टिक, मोम, मेटल आदि के दिये मिल रहे हैं, लेकिन मिट्टी के दिए से सजावट करना शुभ माना जाता है और एक अच्छा इको फ्रेंडली विकल्प भी है
बेहतर है घर पर डेकोरेट करने का विकल्प
अगर आपको डेकोरेट दिए पसंद है तो आप घर पर मिट्टी के दिये को कलर, चावल, मोती,बीडस्, आदि से सजा सकते हैं.
दीए जलाने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल
घर के आंगन और बाहर दीये सजाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करें, वही घर के मंदिर में भगवान के पास घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है
इन जगहों पर जरूर लगाएं दीए
वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली के दिन घर के हर कोने में दिया जलाना चाहिए खास तौर पर मुख्य द्वार पर दिया जरूर जलाएं इसके अलावा किचन और लिविंग रूम आदि जगहों पर भी दिए जलाएं