Diwali 2024: इस जगह होली स्टाइल में मनाई जाती है दिवाली जानें क्या है महत्व?

Diwali 2024: इस जगह होली स्टाइल में मनाई जाती है दिवाली जानें क्या है महत्व?

Date: Oct 25, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

दीपावली

पूरे देश में दिवाली की धूम और हलचल देखने को मिल रही है,  ऐसे में एक गांव ऐसा है जहां बहुत सादगी से दिवाली मनाई जाती है

बिना पटाखों की दिवाली

पटाखे के नाम से दिवाली की याद आ जाती है लेकिन भारत में एक ऐसा गांव जहां बिना पटाखों के दिवाली शांति से मनाई जाती है

होली स्टाइल में दिवाली

दिवाली के दिन यहां पर लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर और गले मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं

ईनाणा गांव

राजस्थान के नागौर जिले में स्थित किनारा गांव में होली के तर्ज पर इको फ्रेंडली तरीके से दिवाली मनाई जाती है

पटाखा बैन

इनाडा गांव के लोगों ने 2013 से पटाखा छुड़ाना बंद कर दिया ऐसा इसलिए नहीं कि वहां पर पटाखों का बैन, बल्कि गांव के लोगों ने खुद से यह निर्णय लिया है

ये है वजह

यहां के लोगों का मानना है की दिवाली के समय में किसान अपनी फसलों को काटकर एक जगह रखते हैं ऐसे में फसलों को नुकसान न पहुंचे इसीलिए पटाखे नहीं जलाते हैं

फसलों पर पटाखों का असर

इनाडा गांव में इससे पहले पटाखों के कारण लोगों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था जिसके बाद से लोगों ने पताका ना जलाने का निर्णय लिया

ये भी है वजह

पटाखा न जलाने की एक और वजह ये भी है इससे पर्यावरण प्रदूषण होता है, और यह बच्चों के लिए भी नुकसानदायक होता है

Next: घर में बिल्ली ने दिए हैं बच्चे? जानिए ये अशुभ है या शुभ

Find out More..