Diwali 2024: इस दिवाली घर पर ही चमकाएं सोने चांदी के गहने, मिनटों में लौट आएगी खोई हुई चमक
Date: Oct 26, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
दिवाली और गहने
दिवाली के त्यौहार में हर महिला सोने और चांदी के गहने पहनना पसंद करती है. लेकिन लंबे समय तक रखे रखे गहनों की चमक कहीं खो सी जाती है.
नहीं पड़ेगी सुनार की जरूरत
अगर आप भी अपने सोने चांदी के गहनों की चमक बढ़वाने सुनार के सहारे हैं तो, अब आपको उसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
आसान तरीका
सोने और चांदी के पुराने गहनों की चमक लौटाना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है. लेकिन कुछ आसान तरीके आपके काफी काम आ सकते हैं.
नमक
गुनगुने पानी में नमक डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को गहनों में लगाकर छोड़ दें. फिर ब्रश से रगड़कर पानी से धो लें. गहनों की चमक लौट आएगी.
अमोनिया
गुनगुने पानी में अमोनिया को मिलाकर घोल बना लें. 2 से 3 मिनट के लिए इस घोल में गहनों को डुबो दें. फिर धीरे से रगड़कर साफ कर लें. स्टोन या मोती की ज्वेलरी इसमें ना धोएं.
बेकिंग सोडा
गरम पानी में बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं. फिर इसमें गहनों को डुबो दें. गहने बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेंगे.
नींबू
गर्म पानी में नींबू निचोड़ लें. आधे घंटे के लिए इस घोल में गहनों को डालकर रख दें. फिर नरम ब्रश से इन्हें रगड़कर साफ कर लें.
Next: चेहरे पर बिना सोचे समझे करते है हल्दी का इस्तेमाल, तो हो जाएं अलर्ट, बरते सावधानी