Diwali 2024: दिवाली में ऑयली खाने को डायजेस्ट करेंगी ये ड्रिंक्स, खाने के साथ जरूर करें सर्व
Date: Oct 18, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
त्योहारी सीजन
त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में कई तरह की मिठाइयों का आदान प्रदान शुरू हो जाता है. दिवाली को और भी ज्यादा ग्रैंड बनाने के लिए कई तरह की डिश भी तैयार की जाएंगी.
ऑयली और तला भुना खाना
त्योहार के दिन सुबह से ही खाना पीना शुरू हो जाता है. ऐसे में ऑयली और तला भुना खाना खाने से शरीर अंदर से थक जाता है. ऐसे में पेट का ख्याल रखने की भी जरूरत होती है.
रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स करें सर्व
दिवाली में आप खाने के साथ मेहमानों को रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स भी सर्व कर सकते हैं. जो आपके और आपके मेहमानों के डाइजेशन के लिए बढ़िया होगा.
स्पाइसी आंवला और एप्पल स्प्रिटजर
एक ग्लास में आंवला, सेब और नींबू के जूस में काला नमक मिलाएं. फिर इसमें थोड़ी सी लाल मिर्च मिलाएं. सर्विंग ग्लास में आइस क्यूब और क्लब सोडा डालकर जूस डालें. आपका स्प्रिटजर तैयार है.
जिंजर लेमन कूलर
एक ग्लास में अदरक का रस, नींबू का रस डालें. फिर इसमें काला नमक मिलाएं. ग्लास को बर्फ से भर लें. ऊपर से स्पार्कलिंग वाटर डालकर चाट मसाला मिक्स करें. फिर इसे सर्व करें.
पाइनएप्पल टैंगी फिज
एक शेकर में पाइनएप्पल जूस, नींबू का जूस, काला नमक, भुना जीरा डालकर शेक कर लें. सर्विंग ग्लास में बर्फ के टुकड़े डालकर पाइनएप्पल टैंगी फिज डालकर क्लब सोडा डालें. इसमें क्रश पुदीना डालकर सर्व करें.
मेहमानों को पसंद आएंगे माॅकटेल्स
आप भी दिवाली के इन तीन तरह के अलग अलग माॅकटेल्स को बनाकर जरूर ट्राई करें. ये ड्रिंक्स मेहमानों को जरूर पसंद आएगी.
Next: रातों-रात नाखून हो जाएंगे लंबे, बस इन चीजों को कीजिए अप्लाई