Diwali 2024: दिवाली की रात भूलकर भी ना करें इस तरह की तंत्र पूजा, जान लीजिए वजह

Diwali 2024: दिवाली की रात भूलकर भी ना करें इस तरह की तंत्र पूजा, जान लीजिए वजह

Date: Oct 26, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

काला जादू

हिंदू धर्म में कई तरह के ज्ञान और विद्याओं का प्रचलन है. जिनमें से एक है तांत्रिक विद्या जिसे काला जादू के नाम से भी जाना जाता है.

सनातन धर्म से संबंध

इसका संबंध सनातन धर्म से बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि तंत्र विद्या का इस्तेमाल किसी काम में सफलता पाना या किसी को नुकसान पहुंचाने में किया जाता है.

दिवाली के टोटके

ज्यादातर टोने टोटके या तंत्र विद्या की सिद्धि दिवाली की रात में की जाती है. चलिए जानते हैं कि आपको तंत्र विद्या करनी चाहिए या नहीं.

इस तरह के ना करें टोने टोटके

टोनी और टोटके का इस्तेमाल अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए किया जाता है. टोन का इस्तेमाल किसी की नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है, बल्कि टोटका अपने कार्यों में सफलता पाने के लिए किया जाता है.

इसका रखें ध्यान

अगर आप दिवाली की रात में टोने टोटके कर रहे हैं तो, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, उससे आपका भला तो हो, लेकिन किसी का नुकसान ना हो.

तांत्रिक करते हैं तंत्र की सिद्धि

दिवाली की रात तांत्रिक शमशान घाट जाकर अपने तंत्र की सिद्धि करते हैं. इस रात कई अद्भुत शक्तियों की सिद्धि भी की जाती है.

अगर हो जाए गलती

इस साधना के दौरान अगर गलती से भी कोई भूल हो जाए तो, इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है.

काला जादू

काफी सारे लोग दिवाली की रात काला जादू करते हैं. अपने निजी स्वार्थ के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं. इतना नहीं काला जादू के जरिए लोग काफी पैसे भी ऐंठते हैं.

Next: पालक का बनाना है पेस्ट? उससे पहले जानिए पत्तों को उबालने का सही तरीका, नहीं खत्म होंगे पोषक तत्व

Find out More..