Diwali 2024: दिवाली पर पुराने झाड़ू को घर से बाहर फेंकने की गलती ना करें!
Date: Oct 27, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
दिवाली 2024
दिवाली आने में अब बस कुछ ही दिन बचे रह गए हैं ऐसे में इस खास मौके पर क्या करना चाहिए क्या नहीं आज हम आपको बताएंगे
नई झाड़ू खरीदना
पौराणिक मान्यता अनुसार धनतेरस या दिवाली के दिन नया झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन पुराने झाड़ू का क्या करें?
पुरानी झाड़ू का क्या करें?
तो आज हम आपको बताएंगे की दिवाली पर नई झाड़ू लाने के बाद पुराने झाड़ू का क्या करें?
मां लक्ष्मी हो सकती है नाराज
धनतेरस पर नया झाड़ू खरीदना तो शुभ होता है लेकिन पुराना झाड़ू को घर से बाहर निकलने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं
इस दिन निकाले बाहर
आप पुराने झाड़ू को शनिवार या अमावस्या के दिन घर से बाहर निकाल सकते हैं इसे ऐसी जगह रखें जहां पर से ना लगे
छुपाकर रखें झाड़ू
घर के कोने में झाड़ू को छुपा कर रखें ऐसी जगह रखें जहां किसी मेहमान की झाड़ू पर नजर ना पड़े
झाड़ू ना जलाएं
पुराने झाड़ू को गलती से भी किसी न ले या पेड़ के पास न फेंके और झाड़ू को जलाना भी नहीं चाहिए
Next: Akshay Navmi 2024: अक्षय नवमी के दिन क्यों की जाती है आंवले के पेड़ की पूजा? जानिए पेड़ लगाने की सही दिशा और समय
Find out More..