Diwali 2024: दिवाली की सफाई में भूलकर भी घर से ना फेंके ये चीजें, वरना आने से पहले ही मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
Date: Oct 28, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
दिवाली की साफ सफाई
दिवाली का त्यौहार आने में कुछ ही पल बाकी है. दिवाली की साफ सफाई एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती है, जो आखिरी दिन तक चलती रहती है.
ना करें ये गलती
दिवाली के साफ-सफाई के दौरान कई ऐसी चीजें निकलती हैं, जिन्हें हम कचरा समझ कर फेंक देते हैं. इनमें कुछ चीजें तो वाकई खराब होती हैं, लेकिन कुछ चीजों को फेंकने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए.
धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली की सफाई में कुछ चीजों को फेंकने से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
पुरानी झाड़ू
झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. दिवाली की साफ सफाई के दौरान पुराने झाड़ू मिलने पर उसे फेंकने की गलती बिल्कुल ना करें. गुरुवार और शुक्रवार के दिन इस गलती को करने से बचना चाहिए.
मोरपंख
कई बार घर की सफाई में मोर पंख काफी खराब हालत में मिलता है. इसे फेंकना काफी अशुभ होता है. जहां पर मोर पंख होता है वहां पर श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
लाल कपड़े
दिवाली की सफाई के दौरान लाल कपड़ा फेंकने से पहरेज करना चाहिए. धार्मिक रूप से लाल कपड़ा काफी शुभ माना जाता है. इसे फेंकने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
पुराने सिक्के
घर की सफाई के दौरान अगर पुराने सिक्के मिलते हैं तो उन्हें फेंकने की गलती बिल्कुल ना करें. इन्हें साफ करके मां लक्ष्मी को अर्पित कर देना चाहिए.
कौड़ी
अगर सफाई के दौरान आपको कौड़ी मिलती है, तो इसे फेंके नहीं. कौड़ी मां लक्ष्मी का प्रतीक होती है. इसे धोकर पूजा घर में रख दें.
Next: ठंड में दही खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? यहां दूर होंगे सारे कंफ्यूजन