Diwali 2024: पटाखों से निकलने वाला धुंआ आंखों के लिए हो सकता है खतरनाक, इस तरह करें बचाव
Date: Oct 28, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
दिवाली और पटाखे
दिवाली के दिन होने वाली आतिशबाजी आंखों को खूब पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हीं पटाखे में से निकलने वाला धुंआ आंखों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है.
खतरों को समझना जरूरी
पटाखों से निकलने वाला प्रदूषण आंखों के लिए खतरा बन सकता है. और समय रहते इसके खतरों को समझना भी बेहद जरूरी है. इस धुएं से आंखों को लौंग टर्म का नुकसान हो सकता है.
लेड और बेरियम एलर्जी
हमारे शरीर में आंखें सबसे संवेदनशील हिस्सा होती हैं. पटाखों से निकलने वाले धुएं से लेड और बेरियम एलर्जी हो सकती है. इस एलर्जी से कार्निया को नुकसान पहुंचता है.
सूखेपन की समस्या
अगर आप लंबे समय तक पटाखों के धुएं के संपर्क में रहते हैं तो, इससे आंखों में सूखेपन की समस्या हो सकती है. इसके अलावा आपको देखने में दिक्कत हो सकती है.
अस्थाई अंधापन
अगर बच्चे पटाखों के धुएं के संपर्क में आते हैं तो, बच्चों में अस्थाई अंधापन हो सकता है.
आंखों का इन्फेक्शन
प्रदूषित वातावरण में आंखों का इन्फेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इसने आंखों में लालिमा, जलन और सूजन की समस्या झेलनी पड़ सकती है.
इस तरह करें बचाव
पटाखों के आस पास जाएं तो चश्मा लगाकर जाएं. अगर आंखे सेंसिटिव हैं तो पटाखों से उचित दूरी बनाकर रखें.
लुब्रिकेंट आई ड्रॉप
आंखों को मॉश्चराइज रखने के लिए उनमें लुब्रिकेंट आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें. घर के अंदर पटाखों का धुआं ना भरे इसके लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें.
अगर आंखों में चला जाए धुंआ
अगर आंखों में धुंआ चला जाए तो, हाथों से ना रगड़ें. इससे आंखों में जलन और भी बढ़ सकती है.
Next: यात्रा से पहले क्यों जानना जरूरी है दिशा शूल? जानिए क्या है इससे जुड़े नियम