Diwali 2024: दिवाली के त्यौहार में पुरुषों के लिए खास स्किन केयर टिप्स, दमक उठेगी रंगत

Diwali 2024: दिवाली के त्यौहार में पुरुषों के लिए खास स्किन केयर टिप्स, दमक उठेगी रंगत

Date: Oct 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

दिवाली में चाहिए एक्स्ट्रा केयर

दिवाली के त्यौहार में सिर्फ महिलाएं ही क्यों, बल्कि पुरुषों के लिए भी स्किन केयर जरूरी है. अगर आप भी त्योहार में अपनी स्किन ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा केयर तो करनी पड़ेगी.

जरूरी है स्किन केयर रूटीन

ज्यादातर पुरुषों के लिए उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में किसी स्किन केयर रूटीन को शामिल करना मुश्किल हो सकता है. खासकर तब जब मार्केट में अनगिनत ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बाढ़ आई हुई हो.

सिंपल हो स्किन केयर रूटीन

हालांकि स्किन केयर हमेशा कठिन ही हो, ऐसा जरूरी नहीं है. एक अच्छा स्किन केयर रूटीन काफी सरल, आसान और सौम्य भी हो सकता है.

फॉलो कीजिए अच्छा रूटीन

रूखी और बेजान त्वचा से निपटने के लिए उसकी देखभाल करना बेहद जरूरी है. आपको अपने डेली रूटीन में स्किन केयर टिप्स को शामिल करना चाहिए. जो खासकर पुरुषों के लिए है , और वो इसे चलते फिरते भी कर सकते हैं.

अच्छी सफाई जरूरी

पुरुषों के लिए उनकी त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी है. स्किन कि देखभाल का पहला स्टेप एक अच्छी सफाई से शुरू होता है.

स्किन टाइप का रखें ख्याल

आपकी स्किन के टाइप के अनुसार चेहरे को साफ़ करने की जरूरत होती है. साथ ही स्किन खुद को मॉइस्चराइजिंग, एक्सफ़ोलीएटिंग और धूप से बचाने के लिए भी तैयार हो पाएगी.

ग्लो के लिए मॉइस्चराइजिंग

मॉइस्चराइजिंग स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है. खासकर अगर आप लगातार धूल, धूप जैसे वातावरण में रहते हैं, या आपकी समान्य से ज्यादा शुष्क स्किन है.

नमी होगी लॉक

मॉइस्चराइजिंग करने से आपकी स्किन उतनी ही नमी को लॉक करेगी, जितनी नमी की जरूरत हाइड्रेट रहने के चाहिए होती है.

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

एक बढ़िया सनस्क्रीन ने केवल आपकी त्वचा को नुकसानदायक यूवी किरणों से बचाती है, बल्कि सूर्य की क्षति को भी रोकने में मदद करती है.

केमिकल एक्सफोलिएशन

हफ्ते में कम से कम एक बार केमिकल एक्सफोलिएशन को स्किन केयर रूटीन में शामिल करना अच्छा हो सकता है. यह त्वचा की डेड सेल्स को हटाने और रोमछिद्रों को खोलने का काम करता है.

ईट लाइट, लुक ब्राइट

आप अच्छी डाइट को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें. विटामिन, खनिज और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर हेल्दी डाइट आपकी पूरी स्किन अच्छी करेगी और ब्रेकआउट भी रोकेगी.

ऑयली खाने से परहेज

ऑयली खाने से मुहांसों और त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. इससे बचने के लिए संतुलित डाइट में विटामिन से भरपूर फल सब्जियों का सेवन करें.

Next: घर में बिल्ली ने दिए हैं बच्चे? जानिए ये अशुभ है या शुभ

Find out More..