Diwali 2024: पिछले साल की रखी झालर की लड़ियां आपस में उलझ गई हैं?  ये हैक्स करेंगे मदद

Diwali 2024: पिछले साल की रखी झालर की लड़ियां आपस में उलझ गई हैं? ये हैक्स करेंगे मदद

Date: Oct 18, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

दिवाली में झालर और लाइट

दिवाली में हम सभी घर की सजावट के लिए झालर और लाइट्स लगाते हैं. ज्यादातर लोग पुराने झालर लगाते हैं, जो लगाते वक्त अक्सर आपसे में उलझ जाते हैं.

मुश्किल भरा काम

ऐसे में झालरों को छत और दीवार में लगाना मुश्किल हो जाता है. जिस वजह से काफी गुस्सा भी आता है. और लाइट को बीच में ही छोड़ना पड़ जाता है.

ये हैं सिंपल हैक्स

अगर आप दिवाली में अपने घर में झालर लगाने की सोच रहे हैं तो, आपके काम कुछ सिंपल से ट्रिक्स आ सकती हैं. जिससे आपका काम आसान हो जाएगा.

झालर को उलझने से कैसे बचाएं?

भारत रफ्तार के जरिए चलिए जान लेते हैं कि, झालर को उलझने से कैसे बचाया जा सकता है.

पहले सुलझाएं तार

बॉक्स से लाइट निकलकर तुरंत ना लगाएं. उन्हें लगाने से पहले तारों को बिछाकर सुलझा लें.

कार्ड बोर्ड का इस्तेमाल

आप एक बड़े कार्ड बोर्ड या टेबल पर तारों को फैलाकर धीरे धीरे उन्हें सुलझाएं. इसके अलावा झालरों को  कार्ड बोर्ड के छोटे कटिंग्स में लपेटकर इस्तेमाल करें.

लाइट्स चुनें टंगल फ्री

बाजार में आपको कई तरह की टंगल फ्री लाइट्स मिल जाएंगी. इसके तार आसानी से उलझते नहीं हैं. ये लाइट्स आसानी से घर पर सजाई जा सकती हैं.

टाई रैप्स का करें इस्तेमाल

कम समय में लाइट्स लगाने के लिए तारों को छोटे छोटे हिस्सों में बांधने के लिए टाई रैप्स का इस्तेमाल करें. इससे तार कम उलझेंगे.

टेप का करें इस्तेमाल

दिवाली में लाइट्स से घर सजाते समय तारों को सेलो टेप से चिपकाकर रखें. इससे तारों के बीच की दूरी कम हो जाएगी और आपस में उलझेंगे नहीं.

इन बातों का रखें ध्यान

लाइट्स लगाते समय तार एक दूसरे के ऊपर ना पड़ें, इसका ध्यान रखें. तारों की किसी दीवार या सतह पर लगाने के लिए टेप या क्लिप का इस्तेमाल करें.

Next: शादी में हो रही है देरी? विवाह पंचमी में इस तरह करें पूजा, बनने लगेंगे योग

Find out More..