Diwali 2024: दिवाली में आजमाइए ये वास्तु टिप्स, पलट जाएगी किस्मत
Date: Oct 26, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
खुशियों का त्यौहार
दिवाली खुशियों का त्यौहार है. जो हमारे जीवन में सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है. इस मौके पर लोग अपने घर को रोशनी से सजाते हैं.
रीति रिवाज
इस दिन लोग घर की सफाई से लेकर सही पूजन तक हर एक रीति रिवाज और परंपरा का पालन करते हैं. जिससे घर में धन और वैभव वास कर सके.
वास्तु उपाय
दिवाली के दिन वास्तु से जुड़े उपाय करके आप अपनी किस्मत पलट सकते हैं. इतना ही नहीं इन उपायों से धन भी आकर्षित होता है.
सजाएं मुख्य द्वार
वास्तु के अनुसार दिवाली के दिन घर का मुख्य द्वार साफ करके वहां रंगोली और फूलों से सजाएं.
रोशनी
वास्तु के अनुसार दिवाली के दिन ना सिर्फ मुख्य द्वार बल्कि पूरे घर में अच्छी रोशनी होनी चाहिए.
तोरण
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार को आम के पत्तों और गेंदे के फूल के तोरण से सजाएं. इससे वास्तु दोष खत्म होता है.
मुख्य द्वार पर दीपक
दिवाली की संध्या काल में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाएं. वास्तु में इसे काफी शुभ माना जाता है.
घर में रखें क्रिस्टल
धन लाभ के लिए आप घर के दक्षिण पूर्व दिशा में क्रिस्टल रखें. वास्तु के अनुसार पूजा घर में श्री यंत्र भी रखना शुभ होता है.
Next: सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने का क्या है सही तरीका? ध्यान में जरूरत रखें ये बातें
Find out More..