Diwali 2024: दिवाली की रात क्यों की जाती है अघोरी तंत्र पूजा? क्यों श्मशान जाते हैं तांत्रिक? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Date: Oct 26, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
दिवाली
कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है.
तंत्र मंत्र और साधना
दूसरी तरफ दिवाली की रात तांत्रिक श्मशान घाट जाकर तंत्र मंत्र की साधनाओं में लीन रहते हैं.
महाकाली की साधना
तंत्र विद्या सीखने वाले तांत्रिकों को दिवाली की रात का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. अघोरी रात भर महाकाली की साधना करते हैं.
शैतानी शक्तियां
अमावस्या की रात जो लोग तंत्र विद्या सीखते हैं, वो इस दौरान शैतानी शक्तियों को भी बुलाते हैं.
रक्त स्नान
दिवाली की रात बड़े बड़े तांत्रिक नरमुंडों के बीच रक्त स्नान करते हैं. इतना ही नहीं अघोरी जलती चिता के बीच साधना करते हैं.
श्मशान में अघोरी तंत्र साधना
दिवाली की रात में कई तरह के टोन टोटके और मंत्रों की सिद्धि की जाती है. जो अच्छे और बुरे दोनों के लिए होते हैं.
Next: डिलीवरी के बाद महिलाओं को क्यों खिलाते हैं गुड़ और सोंठ? जानिए वजह
Find out More..