Diwali 2024:आखिर क्यों राजस्थान के दीयों की है इतनी डिमांड, इसकी खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

Diwali 2024:आखिर क्यों राजस्थान के दीयों की है इतनी डिमांड, इसकी खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

Date: Oct 25, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

दीपावली में दिए जलाना

बिन दीया दिवाली अधूरी, दिवाली पर दिए जलाने का खास महत्व है, भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में दिए जलाए जाते हैं

दिए जलाने की वजह

दिवाली के दिन दिए जलाना बहुत शुभ माना जाता है इस दिन दीए जलाकर मां लक्ष्मी भगवान गणेश का स्वागत किया जाता है

अनोखे दिये

जहां देव की बात हो और राजस्थान का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता तो चलिए आज हम बताएंगे राजस्थान के खास दीयों के बारे में.

मिट्टी के नहीं होते हैं ये दीये

राजस्थान के यह दिए बहुत खास है यह दिए मिट्टी से ना बनाकर बल्कि ऐसी चीजों से बनाया जा रहा है जो बहुत आसानी से मिल जाता है

गोबर के दिए

राजस्थान के कुम्हार गोबर के दिये बना रहे हैं, यह दिए इको फ्रेंडली है और इन्हें धार्मिक तौर पर शुद्ध और शुभ भी माना जाता है

जयपुर

राजस्थान के जयपुर में इन दीयों की काफी डिमांड है, इसके अलावा अन्य राज्यों में भी दीयों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं

ऐसे बनते हैं दिये

दीया बनाने के लिए 40 फ़ीसदी गीला गोबर और 60 फ़ीसदी सुखा गोबर मिलाकर बनाया जाता है, इसके अलावा प्रिमिक्स और गोंद भी मिलाई जाती है

2 दिन सूखने में लगता है

इन दीयों में सरसों, मेथी, एलोवेरा, पेड़ की छाल, इमली के बीज और जटामासी भी मिलाई जाती है, देव को तैयार करने के बाद इन्हें 2 दिन सुखाकर फिर रंगा जाता है

दीयों की खासियत

इन दीयों की खास बात ये है की बाती के साथ दीया भी जल जाता हैं और राख बन जाता हैं

Next: ज्यादा रोटी खाना सेहत के लिए होता नुकसानदायक, जानें एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए ?

Find out More..