क्या आसमान से बरसती हैं मछलियां? जानिए ये सच है या छलावा
Date: Jul 12, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
आसमान से मछलियों की बारिश
देखा जाए तो दुनिया में ऐसे कई रहस्य हैं, जो आज तक बरकरार है. इन्हीं में से एक है आसमान से मछलियों की बारिश का होना.
बारिश के पानी के साथ मछली
लोगों का ऐसा मारना है की बारिश के दौरान आसमान से पानी के साथ मछली के जमीन पर गिरती है. लेकिन ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि, क्या सच में बारिश के पानी के साथ मछली जमीन पर गिरती भी है या नहीं?
जानिए सच्चाई
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि, मछलियों की बारिश क्यों और कैसे होती है.
मछली ही नहीं गिरते हैं ये जीव भी
एक्सपर्ट्स की माने तो आसमान से बारिश के पानी के साथ सिर्फ मछलियां ही नहीं, बल्कि मेंढक छुए और केकड़े जैसे जीव भी आसमान से गिरते हैं.
पानी का तूफान
आसमान से मछलियों की बारिश होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है पानी का तूफान. क्योंकि समुद्र के पास या समुद्र तट को पार करते समय पानी का भीषण तूफान बवंडर में बदल जाता है.
हवाओं के साथ खिंच जाते हैं जीव
पानी के तेज तूफान की वजह से पानी की सतह पर मौजूद या समुद्र के पास मौजूद मछलियां या अन्य जीव तेज हवाओं के साथ खिंचकर चले जाते हैं.
बवंडर
एक्सपर्ट के मुताबिक बवंडर जिस तरह से जमीन से हल्की से हल्की चीजों को उड़ा लेता है, ठीक उसी तरीके से पानी के पास मौजूद जीवों को भी अपने साथ उड़ा ले जाता है.
हवा की स्पीड
बवंडर में मौजूद हवा की स्पीड इतनी तेज होती है कि जीव आसमान तक उड़कर पहुंच जाते हैं, और ये तब तक उड़ते रहते हैं जब तक हवा की स्पीड कम नहीं हो जाती.
जोरदार बारिश
जब हवा की स्पीड धीमी हो जाती है तो ये बवंडर आसमान में जहां भी कहीं रहता है, वहां से सारी चीजों को जोरदार बारिश के साथ गिरा देता है.
Next: शनिदेव पर क्यों चढ़ाया जाता है सरसों का तेल? सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान