डाइनिंग टेबल पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, परिवार को हो सकता है बड़ा नुकसान

डाइनिंग टेबल पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, परिवार को हो सकता है बड़ा नुकसान

Date: Oct 19, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

डाइनिंग टेबल

लोग अपने घर को सजाने के लिए क्या कुछ भी करते हैं। नये-नये डेकोरेटिव आइटम्स लाने के साथ ही पेंट तक चेंज कर देते हैं। कई लोग अपनी डाइनिंग टेबल पर ऐसे कुछ सामान रख देते है, जिससे घर में वास्तु दोष लगता है| 

किताबें

डाइनिंग टेबल पर हम भोजन करते हैं, इसलिए यहां पढ़ाई करने से बचें|अगर आप यहां पढ़ाई करते हैं या ऑफिस का काम करते हैं तो पहले अच्छी तरह से टेबल की सफाई कर लें| इस टेबल पर किताबें रखने से बचे| 

चाबियां

कुछ लोग जब बाहर से घर आते हैं तो चाबियों को ऐसे ही डाइनिंग टेबल पर रखकर छोड़ देते हैं। लेकिन वास्तव में इस स्थान पर चाबियां नहीं रखनी चाहिए।

दवाइयां

डाइनिंग टेबल पर किसी तरह की दवाइयां नहीं रखनी चाहिए।  लोग अपनी दवाइयां लेना ना भूलें, इसलिए वहां पर दवाइयां रख देते हैं। हालांकि मतलब होता है कि आप दवाइयों को अपने आहार का हिस्सा बना रहे हैं। इससे आपकी दवाइयां लेना कभी भी बंद नहीं होता है।

चटके बर्तन

अक्सर लोग छोटे चटके या पिचके हुए बर्तनों को बाकी बर्तनों में ही रखे रहने देते हैं। फिर जब डाइनिंग टेबल पर इस तरह के बर्तन मेहमानों की नजर में आते हैं तो आपका इम्प्रेशन खराब हो जाता है। 

पीतल के पुराने बर्तन

लोग अपनी शान दिखाने के लिए पीतल के बर्तनों में खाना सर्व करने की सोचते हैं। इस चक्कर में पुराने पीतल के बर्तन डाइनिंग टेबल पर रख देते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए| 

Next: एक बार जरूर ट्राई कीजिए गुजराती कढ़ी, बार–बार खाने का करेगा दिल

Find out More..