लीची खाकर ना फेंके बीज, बालों के लिए है वरदान

लीची खाकर ना फेंके बीज, बालों के लिए है वरदान

Date: Jul 04, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

लीची

गर्मियों के मौसम में लीची काफी पसंद की जाती है. इससे शरीर हाइड्रेट रहता है. इसके साथ ही इससे कई और भी फायदे मिलते हैं.

पोषक तत्व

इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, थियामिन और सभी तरह के विटामिन मिलते हैं. इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है.

डायजेशन के लिए अच्छी

इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होने की वजह से डायजेशन दुरुस्त रहता है. 

बालों के लिए वरदान बीज

लीची के बीज कई तर्कों से काम में लाये जा सकते हैं. जिनमें से एक है हेयर मास्क बनाना. जो बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाते हैं.

कैसे करें बीज का इस्तेमाल

लीची के बीज को फ़ालतू समझकर कभी ना फेंके. इसका इस्तेमाल ब्यूटी केयर में भी किया जा सकता है.

हेयर मास्क

लीची के बीज में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल के गुण होते हैं. जो स्कैल्प से फंगस को दूर करने में मदद करता है.

बालों में डाले जाने

लीची के बीज में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है. जो बालों में नई जान डालकर उन्हें रेशमी और हाइड्रेट बनाने में मददगार है.

कैसे बनाएं हेयर मास्क

सबसे पहले लीची के बीज ओ धोकर सुखा लें. फिर उसे पीसकर पाउडर बना लें. फिर इसमें नारियल तेल, दही, शहद मिलाकर मास्क तैयार कर लें.

कैसे करें अप्लाई

इस मास्क को बालों के स्कैल्प पर लगाकर कम से कम आदेह घंटे के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..