क्या वाकई पीरियड्स में आचार छूने से सड़ जाता है, जानें सच्चाई

क्या वाकई पीरियड्स में आचार छूने से सड़ जाता है, जानें सच्चाई

Date: Sep 07, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

पीरियड्स में आचार छूना

पीरियड्स से जुड़े मिथक आम हैं आपने भी कई बार इससे जुड़ी अजीब बातों का सामना किया होगा। जैसे कई जगहों पर पीरियड्स के दौरान महिलाओं को अचार से दूर रहने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि अचार खराब हो जाता है।

सच है या सिर्फ मिथक?

मासिक धर्म के दौरान शरीर से अशुद्ध रक्त बहता है, जिस दौरान संक्रमण और बीमारियों से बचने के लिए बेहतर स्वच्छता की आवश्यकता होती है। पहले, महिलाएं उन दिनों में स्वच्छता का प्रबंधन करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करती थीं, इसलिए गंदगी के कारण आचार छूने से मना किया जाता है|

आचार का खराब होना

आचार खाने की एक ऐसी चीज है जिसे अगर सही तरह से ना रखा जाए, पूरी तरह तेल में ना डुबाया जाए या फिर बहुत ज्यादा सीलन में सही तरह से ढक्कन ना लगाकर रखा जाए तो खराब हो जाता है।  

स्वच्छता का ध्यान या महिलाओं को आराम ?

ये नियम गंदगी से बचने के लिए स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए बनाए गए थे, वहीं कुछ का मानना है कि यह महिलाओं को आराम देने के लिए किया गया था, ताकि उन्हें अचार बनाने की मशक्कत में शामिल न होना पड़े |

गंदगी है कारण

महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान गंदा खून निकलता है जिसके कारण शरीर में गंदगी फैलने का खतरा बढ़ जाता है|

मासिक धर्म की बदबू

एक्सपर्ट की सलाह है कि आचार को खराब होने के लिए इसलिए बताया जाता था क्योंकि वो अगर गंदगी के संपर्क या मासिक धर्म की बदबू के संपर्क में आता है तो इससे आचार खराब हो जाता है।

Next: कई बीमारियों का काल है ये हरा साग, सर्दियों में डाइट में जरूर करें शामिल

Find out More..