कर लीजिये ये काम, हेयर स्मूदनिंग लंबे समय तक रहेगी बरकरार

कर लीजिये ये काम, हेयर स्मूदनिंग लंबे समय तक रहेगी बरकरार

Date: Jul 02, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हेयर स्मूदनिंग

हेयर स्मूदनिंग से बालों में काफी केमिकल अप्लाई किया जताया है. जिससे बाल डैमेज हो जाते हैं. जिससे बचना बेहद जरूरी है.

हेयर ट्रीटमेंट

बालों को सॉफ्ट और स्ट्रेट बनाए रखने के लिए हेयर ट्रीटमेंट की मदद ली जाती है. जिसमें से एक है हेयर स्मूदनिंग.

हेयर केयर टिप्स

हेयर स्मूदनिंग करवाने के 6 से 7 महीने तक तो बाल एक दम सही रहते हैं, लेकिन इसके बाद बालों की हालत पूरी तरह खराब हो जाती है.

स्टार्टिंग से केयर जरूरी

अगर आपने हेयर स्मूदनिंग करवाई है तो, शुरूआती 3 दिनों तक किसी भी तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचें. बालों को खुला रखें.

स्पेशल शैम्पू

हेयर स्मूदनिंग के बाद बताये हुए स्पेशल शैम्पू का ही इस्तेमाल करें. ताकि स्मूदनिंग लंबे समय तक टिक सके.

ना लगे धूप और धूल

स्मूदनिंग के बाद धूप और धूल से बालों को बचाकर रखें. इसके लिए बालों को कवर करके रखें.

घरेलू नुस्खों से दूरी

शाइन में कमी आ रही है तो, घरेलू नुस्खे आपनाने की जगह एक्सपर्ट्स की सलाह लें. इसमें मेहंदी और कलर भी ना लगाएं.

हेयर मास्क जरूरी

बालों को सॉफ्ट और शाइनी रखने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें.

Next: सर्दियों में बेहद टेस्टी लगेगी गुड़ से बनने वाली आसान सी ये रेसिपी

Find out More..