क्या आप भी चेहरे पर बिना सोचे समझे लगा लेती हैं बॉडी लोशन ?
Date: Nov 27, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
बॉडी लोशन
बॉडी लोशन के इस्तेमाल से ही सर्दियों में त्वचा की नमी बरकरार रहती है, लेकिन, कई बार देखा जाता है कि बॉडी लोशन को लोग चेहरे पर भी लगा लेते है, लेकिन इसके कई नुकसान होते है|
पोर्स का बंद होना
अगर कोई बॉडी लोशन को फेस पर लगाता है तो उससे चेहरे पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है। साथ ही यह आपके पोर्स को भी बंद कर सकता है, जिससे एक्ने होने के चांस बढ़ सकते है।
स्किन एलर्जी
फेस की त्वचा बहुत नाजुक होती है इसलिए फेस पर बॉडी लोशन के इस्तेमाल से त्वचा पर एलर्जी हो सकती है क्योंकि इसमें मौजूद रसायन और तत्व आपके चेहरे की स्किन के लिए काफी खराब साबित हो सकते हैं।
ऑयली स्किन
अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो आपको बहुत अधिक बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि बॉडी लोशन भी त्वचा को तैलीय बनाने का काम करता है|
मुहांसे की समस्या
बॉडी लोशन में पाए जाने वाले तैलीय तत्व चेहरे के रोमछिद्रों में फंस सकते हैं, जिससे मुंहासे हो सकते हैं|
ब्लैकहेड्स की दिक्कत
बॉडी लोशन लगाने से चेहरे के स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे पोर्स में गंदगी जमा रहती है और फेस पर ब्लैकहेड्स निकलने शुरु हो जाते हैं|
शरीर और चेहरे की स्किन में फर्क
शरीर के बाकी हिस्सों कीतुलना में चेहरे की स्किन नाजुक होती है। पीएच, तापमान और चेहरे और शरीर की त्वचा पर रक्त का प्रवाह अलग-अलग होता है। इस तरह चेहरे की अधिक देखभाल की जरूरत होती है।
Next: सिर्फ नारंगी या लाल नहीं होती गाजर, जानें सर्दियों में काली गाजर के सेवन के 9 फायदे