कहीं आप भी तो अपने बच्चे को प्लास्टिक के टिफिन में खाना देने की गलती नहीं करते ?

कहीं आप भी तो अपने बच्चे को प्लास्टिक के टिफिन में खाना देने की गलती नहीं करते ?

Date: Aug 08, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

प्लास्टिक का टिफिन

ऐसे कई प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स होते हैं, जिनमें गर्म खाना पैक करने से उसमें मौजूद हानिकारक रसायन बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है और इससे बच्चा लंबे समय तक स्वास्थ्य समस्याओं से घिरा रहता है।

माइक्रोप्लास्टिक

कई बार प्लास्टिक टूट कर छोटे-छोटे कणों में बदल जाते हैं, जिन्हें माइक्रोप्लास्टिक भी कहा जाता है। यह खाने में मिलकर बच्चों के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, इससे बच्चे का इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है और बच्चा बीमारियों का सामना करने लगता है।

बैक्टीरिया

प्लास्टिक के टिफिन में बैक्टीरिया आसानी से बन जाते हैं| ऐसे में बच्चा बीमार होने लगता है। कई बार लंबे समय तक प्लास्टिक के टिफिन का इस्तेमाल करने से उसकी सफाई ठीक से नहीं हो पाती है और उसमें जमे बैक्टीरिया बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

BPA

बीपीए कई प्लास्टिक प्रोडक्ट्स में पाया जाने वाला केमिकल है जो हार्मोनल इंबैलेंस, रिप्रोडक्टिव हेल्थ और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।

फथैलेट्स

प्लास्टिक में फथैलेट्स नाम का केमिकल भी पाया जाता है, जो प्लास्टिक को लचीला बनाता है, लेकिन यह भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, खासकर बच्चों के लिए।

प्लास्टिक का कचरा

प्लास्टिक के कचरे का सही ढंग से निपटान नहीं होने पर यह पर्यावरण में फैल जाता है | यह प्रदूषण किसी ना किसी तरह शरीर तक पहुंचता है और सेहत को कई नुकसान पहुंचा सकता है।

खाना खराब हो सकता

प्लास्टिक के टिफिन और बोतलें समय के साथ खाने और पानी में अजीब स्वाद और गंध पैदा कर सकती हैं, जिससे खाना खराब हो सकता है।

स्टील टिफिन

प्लास्टिक के बर्तन को घिसकर धोने से उसकी परत निकल जाती है और वह परत बच्चों के खाने पर चिपक कर शरीर में चली जाती है, जिससे बच्चे जल्द बीमार होने लगते हैं। अगर आप इन सब चीजों से बचना चाहते हैं, तो अपने बच्चों के लिए स्टील के बर्तन का इस्तेमाल करें।

बास या लकड़ी का टिफिन

प्लास्टिक के टिफिन से बचने के लिए आप बास या लकड़ी के टिफिन भी बच्चों को दे सकते हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर आप बच्चों की सेहत को खराब होने से बचा सकते हैं।

Next: लिवर में जमी गंदगी को दूर करने के लिए पीएं ये डिटॉक्स ड्रिंक्स

Find out More..