रिलेशनशिप में घोस्टिंग का मतलब जानते है आप ?

रिलेशनशिप में घोस्टिंग का मतलब जानते है आप ?

Date: Sep 06, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

घोस्टिंग

घोस्टिंग, जब एक व्यक्ति दूसरे को बिना कुछ बताए अचानक से रिश्ता खत्म कर देता है। सोशल मीडिया के जमाने में ये बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। डेटिंग के दौरान घोस्टिंग के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिलते हैं।

आखिर क्यों रखा गया घोस्टिंग नाम?

घोस्टिंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि जिस प्रकार भूतों के लिए कहा जाता है कि वो हवा में गायब हो जाते हैं और किसी को भनक भी नहीं होती है उसी तरह घोस्टिंग करने में भी एकदम से सन्नाटा हो जाता है।

क्या है सॉफ्ट घोस्टिंग?

सॉफ्ट घोस्टिंग का मतलब यह होता है कि अचानक से सब कुछ खत्म नहीं होता| धीरे-धीरे कॉन्टैक्ट कम किया जाता है, फिर मिलना बंद होता है, फिर कॉल बंद होती है और आखिर में टेक्स्ट भी बंद होता है और फिर आपको पूरी तरह से कट ऑफ कर दिया जाता है|

क्या है ऑफिशियल घोस्टिंग?

ऑफिशियल घोस्टिंग में कर्मचारी बिना बताए ऑफिस वापस नहीं आते हैं और ना ही ऑफिस के किसी ईमेल टेक्स्ट का जवाब देते हैं यहां तक कि अपने दोस्तों तो कभी नहीं बताते हैं कि वह नौकरी छोड़ कर चले गए हैं| 

गुस्सा व तनाव

एकदम से किसी से बातचीत बंद हो जाने से व्यक्ति सिचुएशन को डील नहीं कर पाता, जिससे उसका गुस्सा बढ़ता है और जब ये गुस्सा कहीं निकल नहीं पाता, तो ये तनाव और धीरे-धीरे डिप्रेशन में बदलने लगता है।

खुद पर संदेह

घोस्टिंग की सिचुएशन के लिए व्यक्ति को खुद को दोषी मानने लगता है, खुद पर संदेह करने लगता है, जिससे उनका कॉम्फिडेंस डाउन होने लगता है। इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ डिस्टर्ब होने लगती है। 

कैसे ब्रेकअप से ज्यादा खतरनाक है घोस्टिंग?

ब्रेकअप में सामने वाला आपको बता कर आपसे नाता तोड़ता है लेकिन घोस्टिंग में कोई व्यक्ति 1 दिन पहले तक अच्छे से बात करता है और फिर एकदम से अपनी जिंदगी से अपने पार्टनर को बाहर कर देता है| घोस्ट करने वाला इंसान इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता और जो इंसान कटऑफ होता है वो इस दलदल में फंसता चला जाता है|

सिचुएशन को डील करने के तरीके

बिना किसी शर्म और झिझक के अपने दोस्त या किसी करीबी से इसके बारे में बताएं, जो आपकी बात सुनने के साथ सिचुएशन से बाहर निकलने में मदद कर सकते हैं।

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..