मास्टरबेशन की आदत मां बनने में करती है दिक्कत? जानिए मिथ है या सच्चाई

मास्टरबेशन की आदत मां बनने में करती है दिक्कत? जानिए मिथ है या सच्चाई

Date: Jul 26, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मास्टरबेशन

मास्टरबेशन जिसे आम भाषा में हस्तमैथुन के नाम से जाना जाता है. ये एक इंसानी यौन क्रिया है. इसे करने पर शरीर से एंडोर्फिन और ऑक्सीटोसिन जैसे हार्मोंस रिलीज होते हैं.

सदियों से जुड़ी धारणा

सदियों से मास्टरबेशन को मिथक और गलत धारणाओं से जोड़ा गया है. खासकर तब जब एक महिला की कामुकता की बात आती है तो यह सवाल अक्सर खड़ा हो जाता है कि, क्या महिलाओं के मास्टरबेशन करने से प्रजनन क्षमता पर असर पड़ता है या नहीं?

क्या है सच्चाई

मास्टरबेशन करने से मां बनने में दिक्कत आती है? ये सिर्फ मिथक है या फिर सच्चाई है, इसको लेकर एक्सपर्ट्स की भी अपनी अलग राय है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स की माने तो मास्टरबेशन बांझपन का कारण नहीं बनता. यहां तक मास्टरबेशन का ओव्यूलेशन से भी कोई लेना-देना नहीं है.

हर महीने का प्रोसेस

महिला के शरीर में हर महीने एक एग बनता है जो अंडाशय से होते हुए फैलोपियन ट्यूब में जाता है. जहां उसके निषेचित होने की प्रतीक्षा हो रही होती है.

अगर सही है ओव्यूलेशन

अगर ओवुलेशन के 12 से 24 घंटे के अंदर स्पर्म एग तक पहुंच जाता है, तो इससे प्रेगनेंसी की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं.

कब होती है दिक्कत

इस दौरान अगर आग निषेचन नहीं होता तो एग कर भाषा के किनारे की तरफ चला जाता है और पीरियड्स के दौरान बाहर निकल जाता है. जिस वजह से महिलाएं बेफिक्र होकर मास्टरबेशन कर सकती हैं. इससे मां बनने में दिक्कत आती है.

अच्छी आदत है मास्टरबेशन

मास्टरबेशन को हमेशा अच्छी आदत में गिरना चाहिए ऐसे तनाव कम होता है और मूड बेहतर रहता है. इतना ही नहीं इससे सफल गर्भधारण के संभावना भी बढ़ जाती है.

Next: Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह में कैसा बनाएं मंडप? जानिए किस तरह करें मां तुलसी का श्रृंगार

Find out More..