कार और बाइक के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते? जानिए क्या कहता है विज्ञान

कार और बाइक के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते? जानिए क्या कहता है विज्ञान

Date: Aug 07, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कुत्ते होते हैं आक्रामक

ज्यादातर लोगों को आसपास कहीं जाना होता है तो वह स्कूटी या बाइक का सहारा ले लेते हैं. आप भी उनमें से एक है तो आपने कुछ खास अनुभव किया होगा. आपकी बाइक, स्कूटी या कार के पीछे कुत्ते तेजी से भागने लगते हैं. काफी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं और भौंकने लगते हैं.

हमला कर सकते हैं कुत्ते

कुत्ते इंसानों के लिए काफी वफादार और फ्रेंडली जानवर होते हैं. लेकिन फिर भी कुत्ते गाड़ी के पीछे अचानक भागने लगते हैं. उनकी आक्रामकता इतनी तेज होती है कि आप अपनी गाड़ी से गिर भी सकते हैं. ऐसे में वह निश्चित रूप से आप पर हमला भी कर देते हैं.

क्या कहता है विज्ञान

विज्ञान की मानें तो कुत्तों के ऐसे व्यवहार के लिए आप जिम्मेदार नहीं है. ऐसा इसलिए होता है कि वो आपके वाहन के टायर से आने वाली दुर्गंध से अक्रामक हो जाते हैं.

ऐसा क्यों?

कुत्तों की सूंघने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है. कुत्ते दूसरे कुत्ते की गंध को बहुत जल्दी पकड़ लेते हैं. कुत्ते अपनी गंध को दूसरे कुत्ते तक पहुंचाने के लिए अक्सर टायर्स और खम्बों में पेशाब कर देते हैं.

कुत्तों को नहीं बर्दाश्त ये चीजें

जब आपकी गाड़ी किसी कॉलोनी या सड़क से गुजरती है तो, आपके टायर से दूसरे कुत्तों को महक आने लगती है. जिस कारण वो गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं. दरअसल कुत्तों को अपने इलाके में किसी दूसरे कुत्ते की मेहक बर्दाश्त नहीं होती.

बिलकुल ना घबराएं

जब आपके वाहन के पीछे कुत्ते तेजी से भागने लगते हैं तो, आप ऐसे में अपनी गाड़ी की स्पीड बिल्कुल ना बढ़ाएं. क्योंकि ऐसा करने से दुर्घटना हो सकती है. इस सिचुएशन से बचने के लिए आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी है कारण

ज्यादातर कुत्ते उन गाड़ियों का भी पीछा करते हैं, जिससे उनके साथियों को कभी चोट लगी हो या मौत हुई हो.

आसानी से समझेंगे वजह

अगर आपके इलाके के कुत्ते भी किसी गाड़ी को देखकर भौंकते हैं या पीछे भागते हैं. तो आप इसके पीछे की वजह को आसानी से समझ पाएंगे.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..