हिंदू मान्यताओं के अनुसार अश्विनी माह के कृष्ण पक्ष को पितृ पक्ष कहते हैं, पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है और यह 16 दिनों तक चलता है
वर्जित कार्य
तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि पितृपक्ष के दौरान कौन से 7 काम नहीं करने चाहिए
मंगल कार्य न करें
पितृपक्ष के दौरान कोई भी मंगल कार्य नहीं किया जाता है जैसे विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश और सगाई
क्या ना खरीदें
पितृ पक्ष में नए कपड़े और ज्वेलरी नहीं खरीदनी चाहिए
इनसे दूर रहे
पितृ पक्ष के दौरान छल, कपट, ईर्ष्या, अपशब्द और नकारात्मक सोच से दूरी बनाकर रखें
किसी का अपमान ना करें
पितृ पक्ष में किसी का भी जाने अनजाने में भी अपमान ना करें, इससे पितृ नाराज होते हैं
बाल नाखून न बनाएं
पितृ पक्ष में किसी को भी नाखून, बाल या दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए
परहेज
पितृ पक्ष के दौरान मदिरा और तामसिक भोजन से दूरी बनाकर रखें
रात्रि में ना करें ये काम
पितृ पक्ष के दिनों में रात्रि में भूलकर भी तर्पण श्राद्ध ना करें, इसका आपके जीवन पर आसू प्रभाव पड़ता है और पितरों को दिया हुआ तर्पण श्राद्ध विफल हो जाता है
Next: केरल में क्यों पहनते हैं सफेद और गोल्डन साड़ी, जानें कासवु साड़ी का इतिहास