गंदे बल्ब और ट्यूबलाइट पर सालों से जमी गंदगी और चिपचिपाहट को मिनटों में करें साफ

गंदे बल्ब और ट्यूबलाइट पर सालों से जमी गंदगी और चिपचिपाहट को मिनटों में करें साफ

Date: Sep 17, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

गंदे बल्ब

घर में लगे ट्यूबलाइट और बल्ब गंदे होने पर घर की खूबसूरती को तो कम करते ही है लेकिन साथ ही कमरे की रोशनी को भी कम कर देते है। जानते हैं चिपचिपे बल्ब और ट्यूबलाइट को आसानी से घर पर साफ करने के तरीके| 

स्विच बंद करें

अगर आप बल्ब या ट्यूबलाइट को साफ कर रही हैं, तो सबसे पहले स्विच बंद करें।  ठंडा होने के बाद सूखे हाथ से बल्ब को निकालें।

बेकिंग सोडा

एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालें| एक नींबू को आधा काटकर उसका रस इसमें निचोड़ दें| नींबू के निचोड़े हुए टुकड़ों को बेकिंग सोडा पर रखें और बल्ब के चिपचिपे हिस्से पर रगड़ें| 

सिरका

अगर बल्ब ज्यादा चिपचिपा है, तो आप विनेगर को पानी में डालकर मिक्स कर उसकी मदद से ट्यूबलाइट की क्लीनिंग करें|  साफ करने के बाद बल्ब को सूखे कपड़े से पोंछकर साफ करें।

गर्म बल्‍ब पर गीला कपड़ा नहीं

गर्म बल्‍ब या ट्यूबलाइट पर गीला कपड़ा रखने की कोशिश न करें|  सफाई के बाद पहले इन्‍हें अच्‍छी तरह सूख जानें दें, इसके बाद ही  स्विच ऑन करें| 

मुलायम कपड़ा से करें साफ

हल्के और मुलायम कपड़े से साफ करे, ध्यान रखें कि कपड़ा ज्यादा गीला न हो। 

Next: लंबे और घने बालों के लिए घर में ही आसानी से बनाए ये तेल

Find out More..