सुंदर और सिल्की हेयर के लिए असरदार हेयर मास्क, ऐसे घर पर करें तैयार

सुंदर और सिल्की हेयर के लिए असरदार हेयर मास्क, ऐसे घर पर करें तैयार

Date: Sep 29, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

सुंदर बाल

बाजार में तमाम महंगे प्रोडक्ट्स वालों को सुंदर व घने बनाने के लिए मिलते हैं लेकिन वह कितने असरदार है, ये तो आप भी जानते हो होंगे

नुकसान

इतना ही नहीं उन प्रोडक्ट्स को स्मॉल करने से बालों को नुकसान भी पहुंचता है इससे बचने के लिए आप घरेलू नुस्खा जरूर ट्राय करें

हेयर मास्क

आज हम आपको एक ऐसा असरदार होममेड हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा

जरूरी चीजें

इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको उबले हुए चावल, दही और एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी

ऐसे करें तैयार

सबसे पहले उबले हुए चावल, दही और एलोवेरा जेल इन सभी चीजों को एक साथ मिलकर मिक्सी में ग्राइंड करके पेस्ट तैयार कर लें

बालों में लगाएं

अब इस पेस्ट को बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे, बाद में शैंपू से वॉश कर लें

फायदे

इस हेयर मास्क को इस्तेमाल करने से बाल सॉफ्ट सिल्की और शाइनी रहेंगे, यह है मास्क बालों के लिए नेशनल कंडीशनर की तरह काम करता है

Next: एक बार जरूर ट्राई कीजिए गुजराती कढ़ी, बार–बार खाने का करेगा दिल

Find out More..