घर में आज ही रख लीजिए हाथी की मूर्ति, वास्तु दोष दूर होने के साथ होंगे गजब के फायदे
Date: Nov 07, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
हाथी
हिंदू धर्म में हाथी को पूजनीय माना जाता है. इतना ही नहीं इसे भगवान गणेश का प्रतीक भी मानते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक हाथी को सुख और समृद्धि के साथ बुद्धि और शक्ति का प्रतीक माना जाता है.
हाथी की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में हाथी की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ आर्थिक स्थिति भी सुधरती है.
वास्तु के नियम
वास्तु शास्त्र में हर एक चीज के रखरखाव को लेकर नियम है. जो नियम हाथी की मूर्ति पर भी लागू होते हैं. इसके विपरीत नुकसान झेलना पड़ सकता है.
मूर्ति से जुड़े नियम
भारत रफ्तार के जरिए हम आपको वास्तु से जुड़े हाथी की मूर्ति रखने का स्थान और नियम बताएंगे.
सौभाग्य जगाती है मूर्ति
हाथी की मूर्ति शक्ती, ज्ञान और स्थिरता का प्रतीक मानी जाती है. इसकी पूजा करने से सौभाग्य जाग जाते हैं, और सभी बाधाएं दूर हो जाती है.
वास्तु दोष करे खत्म
घर में हाथी की मूर्ति रखने से चारों तरफ सकारात्मकता रहती है, साथ ही वास्तु दोष भी खत्म होता है.
कौन सी दिशा सही?
घर की उत्तर पूर्व दिशा में हाथी की मूर्ति को रखें. ये दिशा सुख और समृद्धि लाती है.
इन दिशाओं में परहेज
घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में हाथी की मूर्ति बिलकुल भी नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के मुताबिक ये कोना अशुभ माना जाता है.
कैसी हो हाथी की मूर्ति
सूंड ऊपर की तरफ उठी हुई हाथी की मूर्ति शुभ मानी जाती है. झुकी हुई या नीचे की तरफ हाथी की सूंड वाली मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए.
Next: आजमा लीजिए सिर्फ एक उपाय, सोने की तरह चमक उठेगा तांबे का काला लोटा