बदल जाएगा पूरा भाग्य, सावन में लगा लीजिए भगवान शिव के पसंदीदा ये पौधे

बदल जाएगा पूरा भाग्य, सावन में लगा लीजिए भगवान शिव के पसंदीदा ये पौधे

Date: Aug 01, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सावन का महीना

सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना करने का महीना होता है. महादेव को खुश करने के लिए लोग व्रत रखते हैं और उन्हें बेलपत्र चढ़ाते हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि, बेलपत्र के अलावा भी भगवान शिव को और भी कई पौधे पसंद है? जिन्हें सावन में अपने घर आंगन में लगाने से आपकी किस्मत चमक सकती है और भाग्य भी बदल सकता है.

ज्योतिष के हिसाब से लगाएं ये पौधे

ज्योतिष के मुताबिक सावन के महीने में कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें लगाने से भाग्य बदला जा सकता है. इन पौधों को लगाना बेहद आसान है चलिए जानते हैं इन्हें लगाने का सही तरीका क्या है.

मनी प्लांट

सावन में मनी प्लांट का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है उसमें साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता है जिसे कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है.

लगाने का तरीका

मनी प्लांट को सीधा गमले में लगाने से पहले उसे एक पानी की बोतल में लगाएं. जब उसकी जड़े दिखने लग जाए तो उसे गमले में ट्रांसफर कर दें. इस पौधे को ज्यादा देखभाल और पानी की जरूरत नहीं होती है. जब ये सूखने लग जाए तभी पानी डालें.

शमी का पौधा

सावन के महीने में इस पौधे को घर पर लगाने से घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है.

लगाने का तरीका

शमी के पौधे के बीज या फिर आप डायरेक्ट पौधा ही गमले में लगा सकते हैं. इस पौधे को मिट्टी से करीब 3 इंच की गहराई पर रोपें. समय-समय पर इस पौधे की कटिंग करने के साथ पानी और खाद डालते रहें.

आक का पौधा

ऐसा माना जाता है कि इस पौधे में साक्षात भगवान शिव का वास होता है. सावन के महीने में इसे लगाने से उनका आशीर्वाद घर पर बना रहता है.

लगाने का तरीका

आक के पौधे को छोटे या मीडियम साइज के गमले में लगा सकते हैं इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. अगर आप इस पौधे का बीज लगा रहे हैं तो, उसे धूप से जरूर बचा कर रखें.

धतूरे का पौधा

धतूरे का फल और फूल दोनों ही भगवान शिव को चढ़ाया जाता है. सावन के महीने में सोमवार और मंगलवार के दिन इस पौधे को घर पर लगाना बेहद शुभ माना जाता है.

लगाने का तरीका

धतूरे के बीज को सबसे पहले गोबर की खाद में मिला लें. फिर रोजाना एक मग पानी इसमें जरूर डालें और धूप वाली जगह पर ही रखें.

चंपा का पौधा

चंपा का पौधा औषधिय गुणों से भरपूर होता है. इस पौधे को सावन के महीने में घर पर लगाने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं.

लगाने का तरीका

चंपा के पौधे को ऐसे गमले में लगाना चाहिए जिसमें पानी की निकासी अच्छी तरीके से होती हो. इसे सहारा देने के लिए किसी रस्सी की मदद ली जा सकती है.

Next: वॉश बेसिन में डाल दीजिए बस यह चीज, कभी नहीं रुकेगा पानी

Find out More..