वॉश बेसिन में डाल दीजिए बस यह चीज, कभी नहीं रुकेगा पानी

वॉश बेसिन में डाल दीजिए बस यह चीज, कभी नहीं रुकेगा पानी

Date: Oct 30, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

क्यों रुकता है पानी?

वैसे तो वॉश बेसिन में पानी दिखने के कई कारण हो सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले इससे जुड़े कारण का पता होना चाहिए.

अगर नहीं है जानकारी

अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं है तो, आप चाहे जितनी भी मेहनत क्यों न कर लें. इस समस्या से घर बैठने निजात नहीं पा सकेंगे.

कारण

वॉश मशीन में पानी रुकने के कई कारण होते हैं. इसके पीछे साबुन का टुकड़ा बोल या फिर कई सारी चीजें पानी रुकने का कारण हो सकती हैं. इसके अलावा वॉश बेसिन के नीचे लगा एरेज पाइप में भी दिक्कत हो सकती है.

टिप्स

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनको आजमाने के बाद आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.

पहला स्टेप

सबसे पहले सिंक की सतह यानि कि जहां से पाइप अटैच है वहां से उसे खोलना है.

दूसरा स्टेप

अगर वहां पर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या फंसा हुआ है तो, वहां पर एक मग पानी डालें.

तीसरा स्टेप

अगर पानी आसानी से चला जाए तो समझ जाइए की दिक्कत पाइप या फिर बेसिन में है.

चौथा स्टेप

अगर पानी नहीं जा रहा है तो टाइल्स में लगी जाली को हटाएं. और उसे अच्छी तरीके से साफ करें. इससे पानी रुकने की समस्या नहीं होगी.

वॉश बेसिन में डालें ये चीज

चलिए जानते हैं कि, ऐसी कौन सी चीज है जिसे वॉश बेसिन में डालने से पानी रुकने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

खौलता हुआ पानी

सबसे पहले पानी अच्छे से खौला लीजिए, और खौलता हुआ पानी धीरे-धीरे वॉश बेसिन में डालिए. इससे कचरा आसानी से बाहर निकल जाएगा.

Next: शगुन से लेकर पूजा पाठ में सिक्के की क्यों है इतनी वैल्यू? जानिए क्या है सिक्के का किस्सा

Find out More..