हर लड़की के पर्स में होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स, कभी भी आ सकते हैं काम

हर लड़की के पर्स में होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स, कभी भी आ सकते हैं काम

Date: Aug 29, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मेकअप

लड़कियों को मेकअप करना काफी ज्यादा पसंद होता है. इसी ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि ग्लैम लुक भी मिलता है. फिर चाहे पार्टी हो या ऑफिस हो हर जगह मेकअप लुक काफी मैटर करता है.

मेकअप प्रोडक्ट्स

ज्यादातर लड़कियां मेकअप करने के बाद सिर्फ लिपिस्टिक को अपने पर्स में रखती हैं. लेकिन आपको टचअप के लिए कुछ और प्रोडक्ट्स भी साथ में जरूर रखने चाहिए.

कौन से प्रोडक्ट्स करें कैरी

भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं कि, लड़कियों को अपने पर्स में मेकअप के कौन से प्रोडक्ट्स जरूर कैरी करने चाहिए.

वेट वाइप्स

पर्स में वेट वाइप्स हमेशा रखें. अगर चेहरा धोने का समय नहीं मिल रहा है तो वाइप्स की मदद से चेहरे को साफ कर सकती हैं.

काजल

अगर आप काजल लगाती हैं तो, काजल को पर्स में जरूर रखें. अक्सर काजल फैलकर छूट जाता है. जिसके बाद आपको दोबारा काजल लगाने की जरूरत पड़ सकती है.

सनस्क्रीन

अगर आपने मेकअप नहीं किया है तो, अपने पर्स में सनस्क्रीन जरूर रखें. टैनिंग से बचने के लिए बार-बार सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

मस्कारा

मेकअप कंप्लीट करने के लिए मस्कारा सबसे ज्यादा जरूरी है. मेकअप को कंपलीट करने के लिए मस्कारा पर्स में जरूर रखें.

कॉम्पैक्ट पाउडर

घर से मेकअप करके कहीं बाहर जा रही हैं तो, अपने पर्स में कॉम्पैक्ट पाउडर जरूर रखें. इससे टचअप करने में मदद मिलेगी.

लिप बाम

अगर लिपस्टिक लगाने का शौक नहीं है तो, अपने पास लिप बाम जरूर रखें.

लिपस्टिक

अपने पर्स में लिपस्टिक हमेशा रखें. कुछ खाने के दौरान अगर लिपिस्टिक छूट जाती है तो उसे फिर से अप्लाई कर सकती हैं.

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..