गोलगप्पे की तरह हो गया है चेहरा? तो तुरंत बदल डालिए अपनी आदतें

गोलगप्पे की तरह हो गया है चेहरा? तो तुरंत बदल डालिए अपनी आदतें

Date: Aug 23, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

फूला हुआ चेहरा

किसी किसी का चेहरा उनके शरीर की अपेक्षा ज्यादा फूला हुआ लगने लगता है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है, तो इसके पीछे कोई ना कोई वजह होती है. 

तुरंत बदल डालिए आदतें

फूला हुआ चेहरा अक्सर कई गंभीर बीमारियों का संकेत दे सकता है. लेकिन इसके पीछे वजह क्या है? क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है?

ज्यादा नमक का सेवन

ज्यादा नमक खाने से वाटर रिटेंशन होने लगता है. जिस चेहरे पर सूजन आ सकती है. 

इन चीजों से बचें

प्रोसेस्ड स्नैक्स, पैक्ड सूप और फास्ट फूड जैसी चीजों में सबसे ज्यादा सोडियम का इस्तेमाल किया जाता है. आपको इन चीजों से बचने की जरूरत है. 

रहें हाइड्रेट

दिन भर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें. इससे शरीर से एक्स्ट्रा नमक बाहर निकालने में मदद मिलेगी. साथ ही वाटर रिटेंशन में कमी होती है.

एंटी इंफ्लेमेटरी फूड

अपनी डाइट में एंटी इंफ्लेमेटरी फूड को शामिल करें. आप जामुन, हरे पत्तेदार साग, अदरक, हल्दी, फिश सैलमन खा सकते हैं.

एलर्जी से रहें दूर

जिन खाने की चीजों से आपको एलर्जी है, उन चीजों को बिल्कुल भी ना खाएं. क्योंकि ऐसे फूड्स से चेहरे पर सूजन हो सकती है.

अल्कोहल से बचें

शराब और कैफीन का जरूरत से ज्यादा सेवन आपको डीहाइड्रेट कर सकता है. इससे चेहरे पर सूजन आ सकती है.

पोटैशियम का सेवन

पोटैशियम शरीर में सोडियम की मात्रा को बैलेंस करने में मदद करता है. आप केला, शकरकंद और पालक का सेवन कर सकते हैं.

इन चीजों का ज्यादा करें सेवन

आपको अपनी डाइट में पर्याप्त प्रोटीन, हेल्दी फैट और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों को शामिल करना चाहिए. 

कम लें कैलोरी

चेहरे का मोटापा सहित पूरे शरीर की चर्बी को कम करने के लिए, आप जितनी कैलोरी को बर्न कर रहे हैं, उससे भी कम कैलोरी का सेवन करें.

न खाएं चीनी

जरूरत से ज्यादा मीठा खाने से शरीर में फैट जमा होने लगता है. इससे बचने के लिए आप कोल्ड ड्रिंक, कैंडी पर केक से परहेज करें.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..