मिनटों में माथे का कालापन होगा दूर, इस फेस पैक से दिखेगा एक बार में असर
Date: Sep 27, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
माथे में कालापन
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन हर किसी की चाहत होती है. लेकिन शरीर के किसी हिस्से में अगर टैनिंग या कालापन हो जाए, जो देखने में काफी भद्दा लगता है. खासकर माथे में कालापन देखने में और भी ज्यादा खराब लगता है.
काम के हैं ये फेस पैक
अगर माथे में टैनिंग होने की वजह से वो काला दिखने लगा है तो, आप घर पर बने खास फेस पैक की मदद से इस कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं.
आलू
माथे के कालेपन को दूर करने के लिए एक छोटा आलू कद्दूकस कर लें. इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. इसे 20 से 25 मिनट के लिए माथे पर लगाकर छोड़ दें. इसे लगाने के बाद माथा काफी हद तक साफ हो जाएगा.
बेसन, हल्दी और दूध
इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में हल्दी पर दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और धो लें. इससे कालापन दूर हो जाएगा.
पपीता
माथे के कालेपन को दूर करने के लिए पपीते को अच्छे से मैश कर लें. उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. कालापन तुरंत दूर हो जाएगा. ड्राई स्किन वालों के लिए ये अच्छा विकल्प है.
कॉफी पर नारियल तेल
कॉफी को नारियल तेल में मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. 5 मिनट बाद इसे धो लें. टैनिंग और कालापन हटाने के लिए ये फेस पैक सबसे अच्छा है.
चंदन पाउडर और गुलाब जल
चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे चेहरे से लेकर गर्दन तक में अच्छे से लगा लें. 20 से 25 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.
Next: केरल में क्यों पहनते हैं सफेद और गोल्डन साड़ी, जानें कासवु साड़ी का इतिहास